दुर्ग: भिलाई में जनता पब्लिक स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत ढलाई किए जाने के दौरान गिर गई. हादसे के वक्त छत के ऊपर चार मजदूर काम कर रहे थे. छत का मलबा नीचे गिरते ही चारो मजदूर मलबे में दब गए. मौके पर अफरा तफरी मच गई. बिल्डिंग में काम कर रहे मजूदर दौड़ कर मौके पर पहुंचे. मलबे में दबे चारो मजदूरों को तुरंत बाहर निकला गया. हादसे में घायल मजदूरों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जनता पब्लिक स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरी: हादसे में घायल हुए चारों मजदूरों की हालत अस्पताल में स्थिर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम मजदूरों की हालत पर नजर बनाए हुए है. दरअसल जनता पब्लिक स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम चल रहा था. स्कूल की बिल्डिंग में छत की ढलाई शुरु ही हुई थी कि छत भरभराकर नीचे आ गिरा. गनीमत ये रही कि मौके पर मौजूद दूसरे मजदूरों ने अपने साथियों को तुरंत मलबे से निकाल लिया वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था.
दोपहर के वक्त भिलाई सेक्टर थ्री के जनता पब्लिक स्कूल की नई बिल्डिंग में काम चल रहा था. छत की ढलाई में मजदूर जुटे थे. छत की ढलाई के लिए सेंट्रिंग तैयार की गई थी. मौके पर चार मजदूर खेमलाल निर्मलकर, केभू साहू, तेजराम निर्मलकर और राधिका काम पर लगे थे. छत पर आधा काम हो चुका था. तभी बिल्डिंग भरभराकर गिर पड़ी. छत पर काम कर रहे चार मजदूर मलबे में दब गए. सभी लोगों को अंदरुनी चोटें आई हैं. - पिलादाऊ चंद्रा, थाना इंचार्ज, भिलाई सेक्टर थ्री
लापरवाही पड़ी भारी: हादसे का जिम्मेदार कौन है अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. संभावना जताई जा रही है कि ढलाई से पहले जो सेंट्रिंग बांधा गया था वो शायद कमजोर रहा होगा तभी छत का बोझ बिल्डिंग सह नहीं पाया और मलबा नीचे आ गिरा.