ETV Bharat / state

दुर्ग के भिलाई में जनता पब्लिक स्कूल की निर्माणाधीन छत गिरी, चार मजदूर दबे - roof collapsed four laborers buried - ROOF COLLAPSED FOUR LABORERS BURIED

दुर्ग में बड़ा हादसा हुआ है. भिलाई में निर्माणाधीन स्कूल की छत ढलाई के दौरान गिर गई. हादसे में मौके पर काम कर रहे चार मजदूर दब गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.

Under construction roof collapsed
चार मजदूर दबे
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 28, 2024, 12:22 PM IST

दुर्ग: भिलाई में जनता पब्लिक स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत ढलाई किए जाने के दौरान गिर गई. हादसे के वक्त छत के ऊपर चार मजदूर काम कर रहे थे. छत का मलबा नीचे गिरते ही चारो मजदूर मलबे में दब गए. मौके पर अफरा तफरी मच गई. बिल्डिंग में काम कर रहे मजूदर दौड़ कर मौके पर पहुंचे. मलबे में दबे चारो मजदूरों को तुरंत बाहर निकला गया. हादसे में घायल मजदूरों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जनता पब्लिक स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरी: हादसे में घायल हुए चारों मजदूरों की हालत अस्पताल में स्थिर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम मजदूरों की हालत पर नजर बनाए हुए है. दरअसल जनता पब्लिक स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम चल रहा था. स्कूल की बिल्डिंग में छत की ढलाई शुरु ही हुई थी कि छत भरभराकर नीचे आ गिरा. गनीमत ये रही कि मौके पर मौजूद दूसरे मजदूरों ने अपने साथियों को तुरंत मलबे से निकाल लिया वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था.

दोपहर के वक्त भिलाई सेक्टर थ्री के जनता पब्लिक स्कूल की नई बिल्डिंग में काम चल रहा था. छत की ढलाई में मजदूर जुटे थे. छत की ढलाई के लिए सेंट्रिंग तैयार की गई थी. मौके पर चार मजदूर खेमलाल निर्मलकर, केभू साहू, तेजराम निर्मलकर और राधिका काम पर लगे थे. छत पर आधा काम हो चुका था. तभी बिल्डिंग भरभराकर गिर पड़ी. छत पर काम कर रहे चार मजदूर मलबे में दब गए. सभी लोगों को अंदरुनी चोटें आई हैं. - पिलादाऊ चंद्रा, थाना इंचार्ज, भिलाई सेक्टर थ्री

लापरवाही पड़ी भारी: हादसे का जिम्मेदार कौन है अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. संभावना जताई जा रही है कि ढलाई से पहले जो सेंट्रिंग बांधा गया था वो शायद कमजोर रहा होगा तभी छत का बोझ बिल्डिंग सह नहीं पाया और मलबा नीचे आ गिरा.

जामुल नगर पालिका अध्यक्ष के चैंबर की छत का प्लास्टर गिरा
कोयला खदान हादसे में दो मजदूरों की जान गई, परिवार ने SECL पर लगाए आरोप
राजनांदगांव में हादसा : निर्माणाधीन तुलसी नर्सिंग होम की छत गिरी, 1 की मौत, 6 घायल

दुर्ग: भिलाई में जनता पब्लिक स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत ढलाई किए जाने के दौरान गिर गई. हादसे के वक्त छत के ऊपर चार मजदूर काम कर रहे थे. छत का मलबा नीचे गिरते ही चारो मजदूर मलबे में दब गए. मौके पर अफरा तफरी मच गई. बिल्डिंग में काम कर रहे मजूदर दौड़ कर मौके पर पहुंचे. मलबे में दबे चारो मजदूरों को तुरंत बाहर निकला गया. हादसे में घायल मजदूरों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जनता पब्लिक स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरी: हादसे में घायल हुए चारों मजदूरों की हालत अस्पताल में स्थिर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम मजदूरों की हालत पर नजर बनाए हुए है. दरअसल जनता पब्लिक स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम चल रहा था. स्कूल की बिल्डिंग में छत की ढलाई शुरु ही हुई थी कि छत भरभराकर नीचे आ गिरा. गनीमत ये रही कि मौके पर मौजूद दूसरे मजदूरों ने अपने साथियों को तुरंत मलबे से निकाल लिया वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था.

दोपहर के वक्त भिलाई सेक्टर थ्री के जनता पब्लिक स्कूल की नई बिल्डिंग में काम चल रहा था. छत की ढलाई में मजदूर जुटे थे. छत की ढलाई के लिए सेंट्रिंग तैयार की गई थी. मौके पर चार मजदूर खेमलाल निर्मलकर, केभू साहू, तेजराम निर्मलकर और राधिका काम पर लगे थे. छत पर आधा काम हो चुका था. तभी बिल्डिंग भरभराकर गिर पड़ी. छत पर काम कर रहे चार मजदूर मलबे में दब गए. सभी लोगों को अंदरुनी चोटें आई हैं. - पिलादाऊ चंद्रा, थाना इंचार्ज, भिलाई सेक्टर थ्री

लापरवाही पड़ी भारी: हादसे का जिम्मेदार कौन है अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. संभावना जताई जा रही है कि ढलाई से पहले जो सेंट्रिंग बांधा गया था वो शायद कमजोर रहा होगा तभी छत का बोझ बिल्डिंग सह नहीं पाया और मलबा नीचे आ गिरा.

जामुल नगर पालिका अध्यक्ष के चैंबर की छत का प्लास्टर गिरा
कोयला खदान हादसे में दो मजदूरों की जान गई, परिवार ने SECL पर लगाए आरोप
राजनांदगांव में हादसा : निर्माणाधीन तुलसी नर्सिंग होम की छत गिरी, 1 की मौत, 6 घायल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.