ETV Bharat / state

कबाड़ी के ठिकानों पर पुलिस की रेड, गोदाम से मिला खजाने का सुराग - Durg Police raided junk warehouse - DURG POLICE RAIDED JUNK WAREHOUSE

दुर्ग एसपी के सख्त निर्देश के बाद कबाड़ियों के ठिकानों पर पुलिस की कार्रवाई शुरु हो गई है. सोमवार को पुलिस कुरुद थाना इलाके में ललित कबाड़ी के ठिकानों पर छापा मारा. छापे की कार्रवाई के दौरान कबाड़ के गोदाम से 25 टन चोरी का माल पकड़ा गया. पुलिस चोरी का माल पकड़े जाने के बाद कबाड़ गोदाम के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए मालिक से अब पूछताछ की जा रही है.

Durg Police raid junk warehouse
कबाड़ के खजाने के मिला सुराग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 17, 2024, 4:06 PM IST

दुर्ग: दुर्ग जिले में कबाड़ का कारोबार करने वाले लोगों के ठिकानों की जांच शुरु हो चुकी है. सोमवार को दुर्ग पुलिस ने कुरुद के गोकुल धाम इलाके में रेड मारा. छापे के दौरान ललित कबाड़ी के गोदाम से पुलिस ने तीन ट्रकों को जब्त किया. पकड़े गए ट्रकों में चोरी का 25 टन कबाड़ रखा था. कबाड़ गोदाम में जैसे ही पुलिस की रेड की खबर मिली शहर के बाकी कबाड़ियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने चोरी का माल खरीदने और रखने के जुर्म में ललित कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है.

कबाड़ के खजाने के मिला सुराग (ETV Bharat)

ललित कबाड़ी के ठिकानों से चोरी का माल बरामद: लोकसभा चुनाव के बाद एसपी जितेंद्र शुक्ला ने ललित कबाड़ी के गोदामों की जांच के लिए जामुल पुलिस को निर्देश दिए थे. एसपी के निर्देश के बाद एसीसीयू की टीम ने गोदाम पर दबिश दी. जांच के दौरान जामुल पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया. संयुक्त कार्रवाई के दौरान तीन ट्र्कों में लोड चोरी का माल बरामद हुआ. शिकायत मिली थी कि कबाड़ के गोदाम में रात के वक्त चोरी की गाड़ियों को काटने का काम किया जाता है.

शिकायत मिली थी कि रात वक्त ललित कबाड़ी के गोदाम में चोरी की गाड़ियों को काटने का काम किया जाता है. इसके साथ ही भिलाई स्टील प्लांट से चोरी का सरिया, रेलवे से चुराए गए लोहे और कल कारखानों के लाए गए चोरी के लोगों को यहां कबाड़ बनाकर ठिकाने लगाया जाता है. चोरी के माल को ट्रकों के जरिए यहां से बाहर भेज दिया जाता है. कार्रवाई के दौरान 25 टन चोरी का कबाड़ जब्त किया गया है. - केशव कोसले,टीआई, जामुल थाना

पुलिस के शिकंजे में फंसा: छापेमारी के बाद पुलिस ने ललित कबाड़ी के सुपेला और जामुल के ठिकानों को भी सील कर दिया है. पुलिस को लंबे वक्त से ललित कबाड़ी के खिलाफ शिकायत मिलती रही है. हर बार ललित कबाड़ी पुलिस की गिरफ्त से बच निकलता था. इस बार पुलिस ने सुनियोजित तरीके से रेड की और ललित कबाड़ी पुलिस के फंदे में फंस गया. जब्त किए गये कबाड़ की कीमत तीस लाख बताई जा रही है.

भिलाई में कबाड़ी के गोदाम पर छापा , चोरी का सामान बेचने की थी शिकायत - police action on scrap
Bilaspur Crime News: सिरगिट्टी पुलिस ने कबाड़ी दुकान में दी दबिश, 18 लाख के सामान के साथ चार कबाड़ी गिरफ्तार
कबाड़ी की दुकान से बाइक की टंकियां बरामद, बर्तन दुकान से मिले लॉकर

दुर्ग: दुर्ग जिले में कबाड़ का कारोबार करने वाले लोगों के ठिकानों की जांच शुरु हो चुकी है. सोमवार को दुर्ग पुलिस ने कुरुद के गोकुल धाम इलाके में रेड मारा. छापे के दौरान ललित कबाड़ी के गोदाम से पुलिस ने तीन ट्रकों को जब्त किया. पकड़े गए ट्रकों में चोरी का 25 टन कबाड़ रखा था. कबाड़ गोदाम में जैसे ही पुलिस की रेड की खबर मिली शहर के बाकी कबाड़ियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने चोरी का माल खरीदने और रखने के जुर्म में ललित कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है.

कबाड़ के खजाने के मिला सुराग (ETV Bharat)

ललित कबाड़ी के ठिकानों से चोरी का माल बरामद: लोकसभा चुनाव के बाद एसपी जितेंद्र शुक्ला ने ललित कबाड़ी के गोदामों की जांच के लिए जामुल पुलिस को निर्देश दिए थे. एसपी के निर्देश के बाद एसीसीयू की टीम ने गोदाम पर दबिश दी. जांच के दौरान जामुल पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया. संयुक्त कार्रवाई के दौरान तीन ट्र्कों में लोड चोरी का माल बरामद हुआ. शिकायत मिली थी कि कबाड़ के गोदाम में रात के वक्त चोरी की गाड़ियों को काटने का काम किया जाता है.

शिकायत मिली थी कि रात वक्त ललित कबाड़ी के गोदाम में चोरी की गाड़ियों को काटने का काम किया जाता है. इसके साथ ही भिलाई स्टील प्लांट से चोरी का सरिया, रेलवे से चुराए गए लोहे और कल कारखानों के लाए गए चोरी के लोगों को यहां कबाड़ बनाकर ठिकाने लगाया जाता है. चोरी के माल को ट्रकों के जरिए यहां से बाहर भेज दिया जाता है. कार्रवाई के दौरान 25 टन चोरी का कबाड़ जब्त किया गया है. - केशव कोसले,टीआई, जामुल थाना

पुलिस के शिकंजे में फंसा: छापेमारी के बाद पुलिस ने ललित कबाड़ी के सुपेला और जामुल के ठिकानों को भी सील कर दिया है. पुलिस को लंबे वक्त से ललित कबाड़ी के खिलाफ शिकायत मिलती रही है. हर बार ललित कबाड़ी पुलिस की गिरफ्त से बच निकलता था. इस बार पुलिस ने सुनियोजित तरीके से रेड की और ललित कबाड़ी पुलिस के फंदे में फंस गया. जब्त किए गये कबाड़ की कीमत तीस लाख बताई जा रही है.

भिलाई में कबाड़ी के गोदाम पर छापा , चोरी का सामान बेचने की थी शिकायत - police action on scrap
Bilaspur Crime News: सिरगिट्टी पुलिस ने कबाड़ी दुकान में दी दबिश, 18 लाख के सामान के साथ चार कबाड़ी गिरफ्तार
कबाड़ी की दुकान से बाइक की टंकियां बरामद, बर्तन दुकान से मिले लॉकर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.