दुर्ग: पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पकड़े गए चोर के पास से चोरी की 14 मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं. पकड़े गए बदमाश ने बताया कि उसने शहर के अलग अलग हिस्सों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. बरामद की गई चोरी मोटरसाइकिलों की कीमत 10 लाख से ज्यादा है. सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि इलाके में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही थी. वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की टीम गठित की गई. चोरी करने वाले गैंग पर पुलिस ने नजर रखी और आरोपी को गिरफ्तार किया.
चोरी की 14 बाइकें बरामद: पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया गया है. अभियान के दौरान मोहन नगर थाना इलाके सहित कई जगहों पर टीम ने निगरानी रखनी शुरु की. सीएसपी के निर्देश पर बनी संयुक्त टीम ने एक बदमाश को धरदबोचा. पकड़े गए बदमाश से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. चोर की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 14 मोटर साइकिलें बरामद की.
चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की हमारी कोशिश जारी है. हमने एक चोर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोर के पास से चोरी की 14 मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं. :चिराग जैन, सीएसपी, दुर्ग
फरियादी की शिकायत पर पकड़ा गया आरोपी: दरअसल कुछ दिनों पहले सूर्यकांत चंद्राकर नाम के युवक ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई. फरियादी की शिकायत के बाद आरोपी कैलाश साहू को पुलिस ने हिरासत में लिया. आरोपी से जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस को बताया कि उसने शहर के अलग अलग हिस्सों से कई बाइकें चोरी की है. पकड़े गए चोर से अब पुलिस शहर में हुई बाकि की चोरियों को लेकर भी पूछताछ कर रही है.