ETV Bharat / state

दुर्ग पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, कब्जे से चोरी की दर्जनों बाइकें बरामद

भीड़ भाड़ वाले इलाके से बाइक चोरी करने वाला बदमाश पकड़ा गया. आरोपी के पास से 10 लाख का चोरी का माल मिला है.

Durg police exposed thief gang
कब्जे से चोरी की दर्जनों बाइकें बरामद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

दुर्ग: पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पकड़े गए चोर के पास से चोरी की 14 मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं. पकड़े गए बदमाश ने बताया कि उसने शहर के अलग अलग हिस्सों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. बरामद की गई चोरी मोटरसाइकिलों की कीमत 10 लाख से ज्यादा है. सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि इलाके में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही थी. वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की टीम गठित की गई. चोरी करने वाले गैंग पर पुलिस ने नजर रखी और आरोपी को गिरफ्तार किया.

चोरी की 14 बाइकें बरामद: पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया गया है. अभियान के दौरान मोहन नगर थाना इलाके सहित कई जगहों पर टीम ने निगरानी रखनी शुरु की. सीएसपी के निर्देश पर बनी संयुक्त टीम ने एक बदमाश को धरदबोचा. पकड़े गए बदमाश से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. चोर की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 14 मोटर साइकिलें बरामद की.

कब्जे से चोरी की दर्जनों बाइकें बरामद (ETV Bharat)

चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की हमारी कोशिश जारी है. हमने एक चोर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोर के पास से चोरी की 14 मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं. :चिराग जैन, सीएसपी, दुर्ग

फरियादी की शिकायत पर पकड़ा गया आरोपी: दरअसल कुछ दिनों पहले सूर्यकांत चंद्राकर नाम के युवक ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई. फरियादी की शिकायत के बाद आरोपी कैलाश साहू को पुलिस ने हिरासत में लिया. आरोपी से जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस को बताया कि उसने शहर के अलग अलग हिस्सों से कई बाइकें चोरी की है. पकड़े गए चोर से अब पुलिस शहर में हुई बाकि की चोरियों को लेकर भी पूछताछ कर रही है.

कलेक्टोरेट परिसर में कार से तीन लाख की उठाईगिरी, विंडो ग्लास तोड़कर पैसे ले उड़े चोर
जेल से निकलते ही किया जेवर पार, चंद घंटों में पकड़े गए चोर
भिलाई के खुर्सीपार में सोने की चोरी का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार

दुर्ग: पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पकड़े गए चोर के पास से चोरी की 14 मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं. पकड़े गए बदमाश ने बताया कि उसने शहर के अलग अलग हिस्सों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. बरामद की गई चोरी मोटरसाइकिलों की कीमत 10 लाख से ज्यादा है. सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि इलाके में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही थी. वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की टीम गठित की गई. चोरी करने वाले गैंग पर पुलिस ने नजर रखी और आरोपी को गिरफ्तार किया.

चोरी की 14 बाइकें बरामद: पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया गया है. अभियान के दौरान मोहन नगर थाना इलाके सहित कई जगहों पर टीम ने निगरानी रखनी शुरु की. सीएसपी के निर्देश पर बनी संयुक्त टीम ने एक बदमाश को धरदबोचा. पकड़े गए बदमाश से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. चोर की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 14 मोटर साइकिलें बरामद की.

कब्जे से चोरी की दर्जनों बाइकें बरामद (ETV Bharat)

चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की हमारी कोशिश जारी है. हमने एक चोर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोर के पास से चोरी की 14 मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं. :चिराग जैन, सीएसपी, दुर्ग

फरियादी की शिकायत पर पकड़ा गया आरोपी: दरअसल कुछ दिनों पहले सूर्यकांत चंद्राकर नाम के युवक ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई. फरियादी की शिकायत के बाद आरोपी कैलाश साहू को पुलिस ने हिरासत में लिया. आरोपी से जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस को बताया कि उसने शहर के अलग अलग हिस्सों से कई बाइकें चोरी की है. पकड़े गए चोर से अब पुलिस शहर में हुई बाकि की चोरियों को लेकर भी पूछताछ कर रही है.

कलेक्टोरेट परिसर में कार से तीन लाख की उठाईगिरी, विंडो ग्लास तोड़कर पैसे ले उड़े चोर
जेल से निकलते ही किया जेवर पार, चंद घंटों में पकड़े गए चोर
भिलाई के खुर्सीपार में सोने की चोरी का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.