दुर्ग: दुर्ग में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. आचार संहिता लगते ही पुलिस प्रशासन अवैध गतिविधियों पर नजर बनाए हैं. कई बॉर्डरों को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही वाहनों की चेकिंग लगातार जारी है. ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा सके.
पल-पल की गतिविधियों पर रहेगी नजर: चुनाव की तैयारियों को लेकर दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि, "लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हुई है. अवैध शराब की बिक्री, लाइसेंसी हथियारों का थाने में जमा करना, सोशल मीडिया की निगरानी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. साथ ही कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जिले में पल-पल की गतिविधि पर उच्चाधिकारी खुद नजर बनाए रखे हैं. निगम की ओर से सार्वजनिक स्थानों से बैनर-पोस्टर और होडिंग हटाने की प्रक्रिया जारी है. पुलिस टीम अलग-अलग स्थानों पर फ्लैग मार्च करके सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा ले रही है. इसके अलावा सड़क के किनारे अतिक्रमण को लेकर भी सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
वाहन चेकिंग तेज: दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि, "जिले की तमाम अवैध होर्डिंग, जो राजनीतिक दलों द्वारा लगाई गई थी, उन्हें हटाने का काम शुरु करवा दिया गया है. हम लोगों की पूरी कोशिश रहेगी कि जिले में आदर्श आचार संहिता का सही से पालन कराया जाए. सरहदी इलाकों में वाहनों की चेकिंग अभियान तेज कर दी गई है. लाइसेंसी हथियार जमा करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं. एफएसटी और एसएसटी की टीम अपने काम में लग चुकी है. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन हर प्रयास कर रही है. बॉर्डर पर चेकिंग भी शुरू हो चुकी है. दूसरे राज्यों के वाहनों को बगैर चेकिंग के नहीं आने जाने दिया जा रहा है.
बता दें कि पूरे छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. लगातार प्रदेश में वाहन चेकिंग की जा रही है. साथ ही पुलिस अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. ताकि चुना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके.