ETV Bharat / state

एक्शन मोड में भिलाई पुलिस, चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार - police busted thieves gang - POLICE BUSTED THIEVES GANG

भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दो मकानों में चोरी को अंजाम देने वाले चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने दो अलग अलग चोरी में शामिल तीन अपचारी समेत पांच चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से चोरी किए गए करीब दो लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर भी जब्त किए हैं.

POLICE BUSTED THIEVES GANG
भिलाई पुलिस ने चोर गिरोह को पकड़ा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 1, 2024, 1:28 PM IST

दुर्ग भिलाई: जिले में सुपेला थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में पिछले दिनों हुई दो चोरी केस में पुलिस के बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो मकानों में चोरी करने वाले तीन अपचारी समेत पांच चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों से सोने-चांदी के आभूषण और जले हुए कापर केबल का तांबा जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत दो लाख पांच हजार रुपये आंकी गई है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.

नेहरू नगर स्थित मकान में की चोरी: पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता स्मिता ठाकुर ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसके नेहरू नगर स्थित मकान में डॉ नितेश नामदेव किराये पर रहते हैं. वे एक सप्ताह के लिए बाहर गए हुए थे. किरायेदार डॉ नितेश के मकान में 27 से 29 मार्च के बीच किसी अज्ञात आरोपित ने चोरी कर ली है. चोरों ने घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए. शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपियों की पतासाजी शुरू की थी.

"पुलिस ने जांच के दौरान संदेह के आधार पर अटल आवास नेहरू नगर निवासी दुर्गा साहू (47) को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. पूछताछ में उसने अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर नेहरू नगर स्थित मकान में घुसकर सोने चांदी के जेवर चोरी करने की बात स्वीकार की. आरोपियों के पास से चोरी का जेवर बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 1 लाख 88 हजार रुपये आंकी गई है." - राजेश मिश्रा, टीआई, सुपेला थाना

केबल तार चोरों को पुलिस ने दबोचा: पुलिस के अनुसार, इसी तरह से सुपेला थाना क्षेत्र के नेहरू नगर पश्चिम निवासी संजय अग्रवाल ने शिकायत की थी कि 25 मार्च की रात को उनके घर की बाउंड्रीवाल के अंदर रखे केबल तार के बंडल को अज्ञात आरोपित ने चोरी कर लिया है. इस मामले में भी पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपियों की खोजबीन शुरु की.

"पुलिस ने अटल आवास नेहरू नगर निवासी मनीष बैरागी (18) को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान उसने अपने दो अपचारी साथियों के साथ मिलकर नेहरू नगर पश्चिम के एक मकान के बाउंड्रीवाल में घुसकर तांबे के तार चोरी करना कबूल की. आरोपितों के पास से 17 किलो तांबा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 17 हजार रुपए बताई जा रही है." - राजेश मिश्रा, टीआई, सुपेला थाना

दरअसल, ईस्पात नगरी भिलाई में पुलिस आपराधियों के खिलाफ लागातार कार्रवाई कर रही है. बावजूद इसके शहर में क्राइम रेट कम होता नहीं दिख रहा. आये दिनों चोरी, हत्या, लूटपाट, बाइक से स्टंटबाजी और धोखाधड़ी के केस सामने आ रहे हैं. जिस पर दुर्ग जिला पुलिस लगाम लगाने की कोशिश कर रही है.

जांजगीर के मनका दाई मंदिर में चोरी करने वाले ओडिशा से गिरफ्तार, इस तकनीक की मदद से धरे गए आरोपी - stole from Maa Manka Dai temple
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI तकनीक को ठगों ने बनाया हथियार, ये उपाए आपके खाते का रखेंगे ख्याल - Fraudsters are using AI technology
10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स सावधान ! परीक्षा पास कराने मोबाइल पर आ रहे के फर्जी कॉल - cyber fraud

दुर्ग भिलाई: जिले में सुपेला थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में पिछले दिनों हुई दो चोरी केस में पुलिस के बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो मकानों में चोरी करने वाले तीन अपचारी समेत पांच चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों से सोने-चांदी के आभूषण और जले हुए कापर केबल का तांबा जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत दो लाख पांच हजार रुपये आंकी गई है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.

नेहरू नगर स्थित मकान में की चोरी: पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता स्मिता ठाकुर ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसके नेहरू नगर स्थित मकान में डॉ नितेश नामदेव किराये पर रहते हैं. वे एक सप्ताह के लिए बाहर गए हुए थे. किरायेदार डॉ नितेश के मकान में 27 से 29 मार्च के बीच किसी अज्ञात आरोपित ने चोरी कर ली है. चोरों ने घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए. शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपियों की पतासाजी शुरू की थी.

"पुलिस ने जांच के दौरान संदेह के आधार पर अटल आवास नेहरू नगर निवासी दुर्गा साहू (47) को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. पूछताछ में उसने अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर नेहरू नगर स्थित मकान में घुसकर सोने चांदी के जेवर चोरी करने की बात स्वीकार की. आरोपियों के पास से चोरी का जेवर बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 1 लाख 88 हजार रुपये आंकी गई है." - राजेश मिश्रा, टीआई, सुपेला थाना

केबल तार चोरों को पुलिस ने दबोचा: पुलिस के अनुसार, इसी तरह से सुपेला थाना क्षेत्र के नेहरू नगर पश्चिम निवासी संजय अग्रवाल ने शिकायत की थी कि 25 मार्च की रात को उनके घर की बाउंड्रीवाल के अंदर रखे केबल तार के बंडल को अज्ञात आरोपित ने चोरी कर लिया है. इस मामले में भी पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपियों की खोजबीन शुरु की.

"पुलिस ने अटल आवास नेहरू नगर निवासी मनीष बैरागी (18) को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान उसने अपने दो अपचारी साथियों के साथ मिलकर नेहरू नगर पश्चिम के एक मकान के बाउंड्रीवाल में घुसकर तांबे के तार चोरी करना कबूल की. आरोपितों के पास से 17 किलो तांबा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 17 हजार रुपए बताई जा रही है." - राजेश मिश्रा, टीआई, सुपेला थाना

दरअसल, ईस्पात नगरी भिलाई में पुलिस आपराधियों के खिलाफ लागातार कार्रवाई कर रही है. बावजूद इसके शहर में क्राइम रेट कम होता नहीं दिख रहा. आये दिनों चोरी, हत्या, लूटपाट, बाइक से स्टंटबाजी और धोखाधड़ी के केस सामने आ रहे हैं. जिस पर दुर्ग जिला पुलिस लगाम लगाने की कोशिश कर रही है.

जांजगीर के मनका दाई मंदिर में चोरी करने वाले ओडिशा से गिरफ्तार, इस तकनीक की मदद से धरे गए आरोपी - stole from Maa Manka Dai temple
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI तकनीक को ठगों ने बनाया हथियार, ये उपाए आपके खाते का रखेंगे ख्याल - Fraudsters are using AI technology
10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स सावधान ! परीक्षा पास कराने मोबाइल पर आ रहे के फर्जी कॉल - cyber fraud
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.