ETV Bharat / state

नशे में धुत चार दोस्तों ने दोस्त को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार - Durg Murder Case

Durg Murder Case दुर्ग जिले के ग्राम पोटिया में सोमवार की सुबह युवक की खून से लथपथ लाश मिली है. पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद चार संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस जल्द ही इस केस का खुलासा कर सकती है.

Durg Murder Case
दुर्ग मर्डर केस
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 18, 2024, 6:46 PM IST

दोस्तों ने दोस्त को मौत के घाट उतारा

दुर्ग: जिले के ग्राम पोटिया क्षेत्र में सोमवार की सुबह युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सुबह आसपास के लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद मृतक की पहचान तोप सिंह धृतलहरे (30) के रूप में की. वहीं, पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को हिरासत में लिया है.

शराब पार्टी के दौरान हुई हत्या: दुर्ग एएसपी अभिषेक झा ने बताया, "पुलिस को सूचना मिली थी कि मनीष ट्रेवल्स के पेट्रोल पंप के पीछे खाली जगह पर शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पहली नजर में देखने पर हत्या करने का आंदेशा है. इसी आधार पर संबंधित धारों में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. मृतक के पास पड़े सीमेंट के कांक्रीट का इस्तेमाल हत्या करने में किया गया होगा, क्योंकि उसमें खून के निशान दिखाई दे रहा था. करीब 6 लोग पार्टी कर रहे थे."

"पूछताछ करने पर पता चला है कि मृतक आदतन शराबी था, जो अक्सर अपने दोस्तों संग वहां शराब पार्टी करता था. कल भी वह अपने करीब 6 दोस्तों संग वहां पार्टी करने गए थे. उसी बीच शायद उनके बीच में कुछ ऐसी घटना घटी है, जिसके कारण यह हुआ है. अभी प्रथमिक रूप से यही कहा जा सकता है. पुलिस सभी लोगों से पूछताछ कर रही है. संदेहास्पद भूमिका वालों की पतासाजी की जा रही है. कुछ लोगों से पूछताछ करना अभी बाकी है." - अभिषेक झा, एएसपी, दुर्ग

पुलिस जल्द करेगी खुलासा: पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने इस केस में चार संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस केस का पूरा खुलासा किया जाएगा. मृतक तोप सिंह धृतलहरे दुर्ग जिले के कुंदरापारा पोटिया बस्ती निवासी था, जो बिजली कंपनी में ठेका मजदूरी का काम करता था. दुर्ग पुलिस वारदात की जांच पड़ताल कर रही है.

बिलासपुर में तीन साल की मासूम से दरिंदगी, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, लोगों ने काटा बवाल
कबीरधाम में मिले नर कंकाल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, 14 गिरफ्तार
राजनांदगांव में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, पत्नी ने अपने प्रेमी से करवाई थी पति की हत्या

दोस्तों ने दोस्त को मौत के घाट उतारा

दुर्ग: जिले के ग्राम पोटिया क्षेत्र में सोमवार की सुबह युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सुबह आसपास के लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद मृतक की पहचान तोप सिंह धृतलहरे (30) के रूप में की. वहीं, पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को हिरासत में लिया है.

शराब पार्टी के दौरान हुई हत्या: दुर्ग एएसपी अभिषेक झा ने बताया, "पुलिस को सूचना मिली थी कि मनीष ट्रेवल्स के पेट्रोल पंप के पीछे खाली जगह पर शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पहली नजर में देखने पर हत्या करने का आंदेशा है. इसी आधार पर संबंधित धारों में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. मृतक के पास पड़े सीमेंट के कांक्रीट का इस्तेमाल हत्या करने में किया गया होगा, क्योंकि उसमें खून के निशान दिखाई दे रहा था. करीब 6 लोग पार्टी कर रहे थे."

"पूछताछ करने पर पता चला है कि मृतक आदतन शराबी था, जो अक्सर अपने दोस्तों संग वहां शराब पार्टी करता था. कल भी वह अपने करीब 6 दोस्तों संग वहां पार्टी करने गए थे. उसी बीच शायद उनके बीच में कुछ ऐसी घटना घटी है, जिसके कारण यह हुआ है. अभी प्रथमिक रूप से यही कहा जा सकता है. पुलिस सभी लोगों से पूछताछ कर रही है. संदेहास्पद भूमिका वालों की पतासाजी की जा रही है. कुछ लोगों से पूछताछ करना अभी बाकी है." - अभिषेक झा, एएसपी, दुर्ग

पुलिस जल्द करेगी खुलासा: पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने इस केस में चार संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस केस का पूरा खुलासा किया जाएगा. मृतक तोप सिंह धृतलहरे दुर्ग जिले के कुंदरापारा पोटिया बस्ती निवासी था, जो बिजली कंपनी में ठेका मजदूरी का काम करता था. दुर्ग पुलिस वारदात की जांच पड़ताल कर रही है.

बिलासपुर में तीन साल की मासूम से दरिंदगी, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, लोगों ने काटा बवाल
कबीरधाम में मिले नर कंकाल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, 14 गिरफ्तार
राजनांदगांव में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, पत्नी ने अपने प्रेमी से करवाई थी पति की हत्या
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.