दुर्ग: जिले के ग्राम पोटिया क्षेत्र में सोमवार की सुबह युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सुबह आसपास के लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद मृतक की पहचान तोप सिंह धृतलहरे (30) के रूप में की. वहीं, पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को हिरासत में लिया है.
शराब पार्टी के दौरान हुई हत्या: दुर्ग एएसपी अभिषेक झा ने बताया, "पुलिस को सूचना मिली थी कि मनीष ट्रेवल्स के पेट्रोल पंप के पीछे खाली जगह पर शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पहली नजर में देखने पर हत्या करने का आंदेशा है. इसी आधार पर संबंधित धारों में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. मृतक के पास पड़े सीमेंट के कांक्रीट का इस्तेमाल हत्या करने में किया गया होगा, क्योंकि उसमें खून के निशान दिखाई दे रहा था. करीब 6 लोग पार्टी कर रहे थे."
"पूछताछ करने पर पता चला है कि मृतक आदतन शराबी था, जो अक्सर अपने दोस्तों संग वहां शराब पार्टी करता था. कल भी वह अपने करीब 6 दोस्तों संग वहां पार्टी करने गए थे. उसी बीच शायद उनके बीच में कुछ ऐसी घटना घटी है, जिसके कारण यह हुआ है. अभी प्रथमिक रूप से यही कहा जा सकता है. पुलिस सभी लोगों से पूछताछ कर रही है. संदेहास्पद भूमिका वालों की पतासाजी की जा रही है. कुछ लोगों से पूछताछ करना अभी बाकी है." - अभिषेक झा, एएसपी, दुर्ग
पुलिस जल्द करेगी खुलासा: पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने इस केस में चार संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस केस का पूरा खुलासा किया जाएगा. मृतक तोप सिंह धृतलहरे दुर्ग जिले के कुंदरापारा पोटिया बस्ती निवासी था, जो बिजली कंपनी में ठेका मजदूरी का काम करता था. दुर्ग पुलिस वारदात की जांच पड़ताल कर रही है.