ETV Bharat / state

दुर्ग में अवैध गांजा और सट्टेबाजी पुलिस के लिए बनी चुनौती, चाकूबाजी पर अब तक पुलिस के हाथ खाली - Durg miscreants attacked

दुर्ग जिले में खुलेआम सट्टा और अवैध शराब व गांजा बेचने की शिकायत करना पूर्व पार्षद को महंगा पड़ा गया है. जामुल में अवैध धंधे से जुड़े कुछ बदमाशों ने पूर्व पार्षद के पिता पर जानलेवा हमला कर दिया. इस केस में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.

Durg miscreants attacked
दुर्ग में बदमाशों का हमला (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 30, 2024, 8:13 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 8:58 PM IST

बदमाशों के हमले में पूर्व पार्षद के पिता घायल (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग : जिले में बदमाशों पर नकेल कसने की पुलिस कोशिश करती है, लेकिन अपराधी फिर नई वारदात को कर पुलिस की चुनौती बढ़ा देते हैं. जामुल में खुलेआम सट्टा खिलाने और अवैध शराब- गांजा बेचे जाने की शिकायत मिली. इसकी शिकायत पुलिस से पार्षद ने की तो उसके पिता पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस केस में अब तक पुलिस के हाथ खाली है.

पूर्व पार्षद ने की शिकायत, बदमाशों ने किया हमला : जामुल नगर पालिका के वार्ड 6 के पूर्व पार्षद नरेंद्र देवदास ने बताया, "वार्ड में मेरे घर से 100 मीटर की दूरी पर नहर किनारे अवैध शराब, गांजा और सट्टा खिलाया जाता है. मैंने इसका विरोध किया. इसकी शिकायत पुलिस में भी किया. शिकायत करने के बाद अवैध कार्य करने वाले मेरे से दुश्मनी रखने लगे हैं. मेरे पिता सुपेला से काम कर सोमवार देर रात घर आ रहे थे. जैसे ही वे घर के पास पहुंचे, वहां कुछ लोग नशे की हालत में गाली गलौज करने लगे. मेरे पिता ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो वहां बैठे लोगों ने झगड़ा शुरू कर दिया." पूर्व पार्षद का आरोप है कि उनके पिता को मारने के लिए पहले ही 5-6 लड़के वहां बैठे थे. उनको देखते ही वे लोग हुज्जतबाजी करने लगे और पिता पर कटर से हमला कर दिया.

"कुछ लोगों ने मेरे बुजुर्ग माता पिता पर कटर से हमला कर दिया. सिर में कटर लगने से मेरे पिता लहूलुहान हो गए. सूचना मिलते ही मैं वहां पहुंचा और पिता को लेकर जामुल थाने पहुंचा." - नरेंद्र देवदास, पूर्व पार्षद, वार्ड 6

पूर्व पार्षद ने लगाए गांभीर आरोप : फिलहाल, जामुल पुलिस घायल बुजुर्ग को लेकर फौरन सुपेला अस्पताल पहुंची और उनका इलाज कराया. पार्षद के पिता सुरेंद्र देवदास सुपेला के घड़ी चौक स्थित सत्यम टेलर्स में काम करते हैं. रोज की तरह शाम को वो काम खत्म कर अपने घर लौटते हैं. सोमवार को भी वो अपने घर जा रहे थे, तभी यह घटना हुई है.

"जामुल में मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. चोट के आधार पर अग्रिम जांच की जा रही है. कटर चलने की कोई बात अभी सामने नहीं आई है, लेकिन साक्ष के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी." - सुखनंदन राठौर, एएसपी, दुर्ग

कटबाजी केस में पुलिस के हाथ खाली : इस केस को लेकर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस पूर्व पार्षद के घर के आसपास लगे सीसीटीवी की छानबीन कर रही है. पुलिस को पार्षद ने वो कटर भी दिया है, जिससे उसके पिता पर जानलेवा हमला किया गया था. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

लिथियम बैटरी निर्माण में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, कोरबा में खनन की तैयारी शुरू - LITHIUM BATTERY MANUFACTURING
छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रमेन डेका को दिया गया गार्ड ऑफ़ ऑनर, स्टेट हैंगर पर हुआ शानदार स्वागत - Who is Ramen Deka
धमतरी में बिजली बिल बढ़ाने को लेकर फूटा गुस्सा, बिजली ऑफिस का किया घेराव - Dhamtari Protest

बदमाशों के हमले में पूर्व पार्षद के पिता घायल (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग : जिले में बदमाशों पर नकेल कसने की पुलिस कोशिश करती है, लेकिन अपराधी फिर नई वारदात को कर पुलिस की चुनौती बढ़ा देते हैं. जामुल में खुलेआम सट्टा खिलाने और अवैध शराब- गांजा बेचे जाने की शिकायत मिली. इसकी शिकायत पुलिस से पार्षद ने की तो उसके पिता पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस केस में अब तक पुलिस के हाथ खाली है.

पूर्व पार्षद ने की शिकायत, बदमाशों ने किया हमला : जामुल नगर पालिका के वार्ड 6 के पूर्व पार्षद नरेंद्र देवदास ने बताया, "वार्ड में मेरे घर से 100 मीटर की दूरी पर नहर किनारे अवैध शराब, गांजा और सट्टा खिलाया जाता है. मैंने इसका विरोध किया. इसकी शिकायत पुलिस में भी किया. शिकायत करने के बाद अवैध कार्य करने वाले मेरे से दुश्मनी रखने लगे हैं. मेरे पिता सुपेला से काम कर सोमवार देर रात घर आ रहे थे. जैसे ही वे घर के पास पहुंचे, वहां कुछ लोग नशे की हालत में गाली गलौज करने लगे. मेरे पिता ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो वहां बैठे लोगों ने झगड़ा शुरू कर दिया." पूर्व पार्षद का आरोप है कि उनके पिता को मारने के लिए पहले ही 5-6 लड़के वहां बैठे थे. उनको देखते ही वे लोग हुज्जतबाजी करने लगे और पिता पर कटर से हमला कर दिया.

"कुछ लोगों ने मेरे बुजुर्ग माता पिता पर कटर से हमला कर दिया. सिर में कटर लगने से मेरे पिता लहूलुहान हो गए. सूचना मिलते ही मैं वहां पहुंचा और पिता को लेकर जामुल थाने पहुंचा." - नरेंद्र देवदास, पूर्व पार्षद, वार्ड 6

पूर्व पार्षद ने लगाए गांभीर आरोप : फिलहाल, जामुल पुलिस घायल बुजुर्ग को लेकर फौरन सुपेला अस्पताल पहुंची और उनका इलाज कराया. पार्षद के पिता सुरेंद्र देवदास सुपेला के घड़ी चौक स्थित सत्यम टेलर्स में काम करते हैं. रोज की तरह शाम को वो काम खत्म कर अपने घर लौटते हैं. सोमवार को भी वो अपने घर जा रहे थे, तभी यह घटना हुई है.

"जामुल में मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. चोट के आधार पर अग्रिम जांच की जा रही है. कटर चलने की कोई बात अभी सामने नहीं आई है, लेकिन साक्ष के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी." - सुखनंदन राठौर, एएसपी, दुर्ग

कटबाजी केस में पुलिस के हाथ खाली : इस केस को लेकर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस पूर्व पार्षद के घर के आसपास लगे सीसीटीवी की छानबीन कर रही है. पुलिस को पार्षद ने वो कटर भी दिया है, जिससे उसके पिता पर जानलेवा हमला किया गया था. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

लिथियम बैटरी निर्माण में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, कोरबा में खनन की तैयारी शुरू - LITHIUM BATTERY MANUFACTURING
छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रमेन डेका को दिया गया गार्ड ऑफ़ ऑनर, स्टेट हैंगर पर हुआ शानदार स्वागत - Who is Ramen Deka
धमतरी में बिजली बिल बढ़ाने को लेकर फूटा गुस्सा, बिजली ऑफिस का किया घेराव - Dhamtari Protest
Last Updated : Jul 30, 2024, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.