दुर्ग: ज्यादातर सरकारी अस्पताल अपनी लापरवाहियों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. दुर्ग जिला अस्पताल के लिए पहला मौका है जब अस्पताल की तारीफ खुद सीएम ने की है. दरअसल जिला अस्पताल दुर्ग ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. अस्पताल ने 24 घंटे के भीतर 38 डिलीवरी कराने का रिकार्ड अपने नाम किया है. खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने डॉक्टरों को बधाई दी है.
24 घंटे में 38 डिलीवरी कराकर बनाया रिकार्ड: जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि एक दिन के भीतर उन्होने 15 सिजेरियन ऑपरेशन किया जबकी 23 नार्मल डिलीवरी कराई. जिला चिकित्सालय दुर्ग में डिलीवरी की संख्या अब मेडिकल कॉलेज स्तर के डिलीवरी की संख्या के बराबर हो गई है. सीएमएचओ जेपी मिश्राम ने बताया कि जिला अस्पताल को बीते कई सालों में पूरी तरह से अपडेट कर दिया गया है. सुविधाओं में लगातार इजाफा किए जाने के लाभ अब नजर आने लगा है.
अस्पताल को किया गया है अपग्रेड: दुर्ग जिला अस्पताल में पहले मदर एंड चाइल्ड यूनिय नहीं था. डिलीवरी के लिए आने वाली प्रसूताओं को इसके चलते भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. कई बार मरीजों को दूसरे जिले तो कभी रायपुर तक रेफर किया जाता था. अस्पताल में नए मदर एंड चाइल्ड यूनिट खुलने से मरीजों को काफी फायदा मिला. अस्पताल में अनुभवी डॉक्टरों की मौजूदगी का ही नतीजा है कि आज अस्पताल ने नया कीर्तिमान बनाया है. सीएमएचओ ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि अस्पताल को और बेहतर सेवाओं के क्षेत्र में बनाया जा सके. खुद सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टरों की तारीफ की है, अपने बधाई संदेश में कहा कि आपकी सेवा से हम प्रदेश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे.