दुर्ग: दुर्ग के जामुल थाना क्षेत्र में सीमेंट प्लांट के एचओडी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मृतक के अधीन काम करता था. आरोपी ने एचओडी के द्वारा प्लांट में आने वाले कोयला में मिलावट का आरोप लगाए जाने कारण हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला: ये पूरा मामला दुर्ग के जामुल थाना क्षेत्र का है. यहां 3 जून को एक सीमेंट प्लांट के एचओडी की हत्या कर दी गई थी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मृतक का कई लोगों से अनबन चल रहा था. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृत एचओडी आर बाला राजू के अंडर काम करने वाले संजय तिवारी ने उस पर वार किया था. इसके बाद अन्य कर्मचारियों ने घायल को देखा और अस्पताल भिजवाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की रात मृतक बाला राजू ने आरोपी संजय तिवारी को कोयले में मिलावट की बात कहकर उसे फटकार लगाई थी. इससे नाराज होकर संजय ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. वो घटना को अंजाम देने के बाद फरार था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के घर से खून के दाग लगे कपड़े और हथौड़े को जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. - सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर
आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने आरोपी संजय तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि एचओडी ने घटना के दिन कोल्ड हैडलिंग प्लांट का निरीक्षण किया. यहां कोयला में मिलावट पाया गया था. इस दौरान उसने संजय तिवारी पर कोयला में मिलावट का आरोप लगया और उसे काफी कुछ सुना दिया. इससे नाराज होकर संजय ने हत्या को प्लान के तहत अंजाम दिया.