भिलाई: शहर के शारदा पारा इलाके में रविवार की रात गाड़ी बैक करने के दौरान युवक का पांच लोगों से विवाद हो गया था. मामूली बात को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ा कि पांच लोगों ने युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक वारदात के वक्त मौके पर मौजूद एक शख्स ने युवक को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन गुंडों ने उसे भी पीटकर जख्मी कर दिया. पुलिस ने हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला.
गुंडों का निकाला जुलूस: हत्याकांड को अंजाम देने वाले सभी पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए पांच बदमाशों में एक नाबालिग भी शामिल था. पुलिस ने नाबालिग को छोड़ बाकी सभी गुंडों का जुलूस निकाला. पुलिस के मुताबिक नाबालिग को छोड़ पकड़े गए सभी बदमाश 18 से 25 साल के भीतर के हैं. पुलिस अब पकड़े गए बदमाशों की क्राइम कुंडली खंगाल रही है. पुलिस ये तस्दीक करना चाहती है कि कहीं इनका पुराना अपराध का रिकार्ड तो नहीं है. हत्या की वारदात में चाकू का इस्तेमाल हुआ था. पुलिस को शक है कि हत्यारे पहले भी किसी वारदात में शामिल जरूर रहे होंगे.
किस बात को लेकर हुआ था विवाद: पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि गाड़ी बैक करने को लेकर विवाद हुआ था. घटना वाले दिन मृतक युवक टेंट हाउस की गाड़ी को बैक कर रहा था. गाड़ी बैक करने के दौरान सड़क पर पीछे से आ रहे युवक की बाइक से हल्की टक्कर हो गई. टक्कर की बात को लेकर सड़क पर खड़े युवकों ने विवाद शुरु कर दिया. विवाद इतना बढ़ा कि युवकों ने टेंट हाउस में काम करने वाले शिवम की चाकू मारकर हत्या कर दी.
विधायक ने कहा हत्यारों के घर पर चलेगा बुलडोजर: वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने टेंट संचालक शिवम साव की हत्या की कड़ी निंदा की है. विधायक ने कहा कि हत्यारों के घर पर बुलडोजर चलेगा. विधायक रिकेश सेन के बयान के चंद घंटे बाद ही हत्याकांड के तीन आरोपियों के घर पर निगर निगम का फरमाम पहुंच गया. नगर निगम के लेटर में कहा गया है कि तीन दिनों के भीतर अपने घर और दुकान का दस्तावेज नगर निगम के दफ्तर में सामने रखें. तीन दिनों के भीतर अगर दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए तो कार्रवाई की जीएगी.