ETV Bharat / state

दुर्ग के शातिर चोर गिरफ्तार, 100 CCTV फुटेज पुलिस ने खंगाले, 34 लाख का जेवरात बरामद - DANGEROUS THIEF ARRESTED FROM DURG

सूने मकानों में सेंधमारी करने वाले चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है.

Dangerous thief arrested from durg
तीन चोरों को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 2, 2025, 6:31 PM IST

Updated : Jan 2, 2025, 8:31 PM IST

दुर्ग: कोहका हाउसिंग बोर्ड के इलाके में लगातार हो रही चोरियों से पुलिस परेशान है. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुखबिरों का जाल फैलाया तब जाकर शातिर चोरों का गिरोह पकड़ा जा सका. पकड़े गए चोरों की संख्या तीन है. पुलिस ने जब उनके ठिकानों की तलाशी तो उनके पास से 34 लाख के जेवरात बरामद हुए. पकड़े गए चोरों में एक महिला भी शामिल है. दुर्ग पुलिस की टीम अब चोरों से पूछताछ कर रही है.

34 लाख के जेवरात के साथ चोर गिरफ्तार: दुर्ग पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चोर काफी शातिर हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद कोई सबूत नहीं छोड़ते. पुलिस ने इन चोरों को पकड़ने के लिए 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले. एंटी क्राइम कंट्रोल यूनिट को काम पर लगाया गया. इसके बाद एंटी क्राइम क्रंट्रोल यूनिट इन तीन शातिर चोरों तक पहुंची. चोरों को गिरफ्तार करने में स्मृति नगर पुलिस चौकी की टीम ने बड़ा योगदान दिया.

तीन चोरों को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)
34 लाख का जेवरात बरामद (ETV Bharat)

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने किया खुलासा: एसपी ने बताया कि लंबे वक्त से हाउसिंग बोर्ड इलाके में ये चोर सक्रिय थे. चोर दिन के वक्त रेकी कर सूने मकानों की पहचान करते. रात के वक्त उन मकानों में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते. पकड़े गए चोरों को पकड़ने के लिए इलाके के सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला तब जाकर चोरों का सुराग हासिल हुआ. पकड़े गए चोरों के पास से भारी मात्रा में चोरी के जेवरात बरामद किए गए हैं.

सोने की चेन लूटने वाले गिरफ्तार: भिलाई पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक पर चेन स्नैचिंग करने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक बीते दिनों दो युवकों ने सोने की चेन लूटी थी. पुलिस अब पकड़े गए बदमाश के दोस्त की तलाश कर रही है. पुलिस ने पकड़े गए एक आरोपी से पूछताछ के बाद एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 2 लाख 80 हजार का सोना बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया और बदमाश और उसका साथी लंबे वक्त लूट की वारदातों में शामिल रहा है.

दुर्ग के डामर प्लांट में मजदूर की मौत, बानरबद में मजदूरों का प्रदर्शन, कंपनी ने दिया मुआवजा
भिलाई में मर्डर, लव ट्रायंगल में पुलिसकर्मी के बेटे की हत्या
सड़क हादसे के बाद प्रदर्शन की आड़ में उत्पात, हंगामा करने वालों पर कार्रवाई

दुर्ग: कोहका हाउसिंग बोर्ड के इलाके में लगातार हो रही चोरियों से पुलिस परेशान है. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुखबिरों का जाल फैलाया तब जाकर शातिर चोरों का गिरोह पकड़ा जा सका. पकड़े गए चोरों की संख्या तीन है. पुलिस ने जब उनके ठिकानों की तलाशी तो उनके पास से 34 लाख के जेवरात बरामद हुए. पकड़े गए चोरों में एक महिला भी शामिल है. दुर्ग पुलिस की टीम अब चोरों से पूछताछ कर रही है.

34 लाख के जेवरात के साथ चोर गिरफ्तार: दुर्ग पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चोर काफी शातिर हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद कोई सबूत नहीं छोड़ते. पुलिस ने इन चोरों को पकड़ने के लिए 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले. एंटी क्राइम कंट्रोल यूनिट को काम पर लगाया गया. इसके बाद एंटी क्राइम क्रंट्रोल यूनिट इन तीन शातिर चोरों तक पहुंची. चोरों को गिरफ्तार करने में स्मृति नगर पुलिस चौकी की टीम ने बड़ा योगदान दिया.

तीन चोरों को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)
34 लाख का जेवरात बरामद (ETV Bharat)

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने किया खुलासा: एसपी ने बताया कि लंबे वक्त से हाउसिंग बोर्ड इलाके में ये चोर सक्रिय थे. चोर दिन के वक्त रेकी कर सूने मकानों की पहचान करते. रात के वक्त उन मकानों में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते. पकड़े गए चोरों को पकड़ने के लिए इलाके के सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला तब जाकर चोरों का सुराग हासिल हुआ. पकड़े गए चोरों के पास से भारी मात्रा में चोरी के जेवरात बरामद किए गए हैं.

सोने की चेन लूटने वाले गिरफ्तार: भिलाई पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक पर चेन स्नैचिंग करने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक बीते दिनों दो युवकों ने सोने की चेन लूटी थी. पुलिस अब पकड़े गए बदमाश के दोस्त की तलाश कर रही है. पुलिस ने पकड़े गए एक आरोपी से पूछताछ के बाद एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 2 लाख 80 हजार का सोना बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया और बदमाश और उसका साथी लंबे वक्त लूट की वारदातों में शामिल रहा है.

दुर्ग के डामर प्लांट में मजदूर की मौत, बानरबद में मजदूरों का प्रदर्शन, कंपनी ने दिया मुआवजा
भिलाई में मर्डर, लव ट्रायंगल में पुलिसकर्मी के बेटे की हत्या
सड़क हादसे के बाद प्रदर्शन की आड़ में उत्पात, हंगामा करने वालों पर कार्रवाई
Last Updated : Jan 2, 2025, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.