ETV Bharat / state

पाकुड़ में चलेगा नाम जांचो अभियान, वोटर लिस्ट से हटाए जाएंगे आठ हजार मतदाताओं के नाम - Duplicate Voters Name Removed

Duplicate Voters List. पाकुड़ में नाम जांचो अभियान के तहत जिले में बूथ बनाए जाएंगे. जहां इन सभी बूथों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे, जिनके माध्यम से मतदाता अपने वोटर कार्ड की गलतियों को ठीक करा सकेंगे.

duplicate-voters-name-will-be-removed-from-voter-list-in-pakur
पाकुड़ के डीसी मृत्युंजय कुमार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 25, 2024, 8:32 PM IST

पाकुड़: जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र पाकुड़, महेशपुर एवं लिट्टीपाड़ा में नाम जांचो अभियान चलाया जाएगा. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने पत्रकार सम्मेलन में दी. डीसी ने बताया कि आज से 26 अगस्त तक "नाम जांचो" अभियान चलाया जाएगा और जिले के 813 बूथ पर बीएलओ मौजूद रहेंगे. वैसे मतदाता जिनका नाम सूची से डिलीट हो गया हो या फिर किसी प्रकार का संशोधन कराना चाहते हैं वे अपने-अपने बूथ पर जाए और बीएलओ के माध्यम से फॉर्म 6, 7 एवं 8 का उपयोग कर सही करा सकते हैं.

वोटर कार्ड को लेकर जानकारी देते डीसी (ETV BHARAT)

मतदाता सूची से हटाया जाएगा चिन्हित वोटरों के नाम

डीसी ने बताया कि बीते लोकसभा चुनाव के दौरान कई ऐसे शिकायतें मिली थी और इन्हीं शिकायतों को दूर करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नाम जांचो अभियान चलाया जा रहा है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में किसी मतदाता को कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े. उन्होंने मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि वे भी नाम जांचो अभियान में अपना सहयोग दें ताकि नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन करने का काम सफल तरीके से किया जा सकें. डीसी मृत्युंजय कुमार का कहना है कि जिले के आठ हजार मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया जाएगा.

इसके लिए प्रशासन ने वैसे मतदाताओं को चिन्हित किया है और जल्द इनका नाम वोटर लिस्ट से हटाया जाएगा. डीसी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद यह मामला सामने आया है कि आठ हजार वैसे मतदाता है जिनका नाम दो बूथों पर पाया गया है और वैसे मतदाताओं को चिन्हित कर सूची से नाम हटाने की प्रक्रिया जारी है. दो बूथों पर एक ही मतदाता का नाम रहने के मामले में लगभग चार हजार मतदाताओं का नाम अबतक हटा दिया गया है. बाकी बचे मतदाताओं के नाम भी जल्द ही हटा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: महारक्तदान शिविर में शामिल हुए अर्जुन मुंडा, बोले- पेरिस ओलंपिक में तीरंदाजी खिलाड़ियों का रहेगा बेहतरीन प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: दल बदल मामले पर जेपी पटेल और लोबिन हेम्ब्रम की सदस्यता समाप्त, संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत फैसला

पाकुड़: जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र पाकुड़, महेशपुर एवं लिट्टीपाड़ा में नाम जांचो अभियान चलाया जाएगा. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने पत्रकार सम्मेलन में दी. डीसी ने बताया कि आज से 26 अगस्त तक "नाम जांचो" अभियान चलाया जाएगा और जिले के 813 बूथ पर बीएलओ मौजूद रहेंगे. वैसे मतदाता जिनका नाम सूची से डिलीट हो गया हो या फिर किसी प्रकार का संशोधन कराना चाहते हैं वे अपने-अपने बूथ पर जाए और बीएलओ के माध्यम से फॉर्म 6, 7 एवं 8 का उपयोग कर सही करा सकते हैं.

वोटर कार्ड को लेकर जानकारी देते डीसी (ETV BHARAT)

मतदाता सूची से हटाया जाएगा चिन्हित वोटरों के नाम

डीसी ने बताया कि बीते लोकसभा चुनाव के दौरान कई ऐसे शिकायतें मिली थी और इन्हीं शिकायतों को दूर करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नाम जांचो अभियान चलाया जा रहा है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में किसी मतदाता को कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े. उन्होंने मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि वे भी नाम जांचो अभियान में अपना सहयोग दें ताकि नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन करने का काम सफल तरीके से किया जा सकें. डीसी मृत्युंजय कुमार का कहना है कि जिले के आठ हजार मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया जाएगा.

इसके लिए प्रशासन ने वैसे मतदाताओं को चिन्हित किया है और जल्द इनका नाम वोटर लिस्ट से हटाया जाएगा. डीसी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद यह मामला सामने आया है कि आठ हजार वैसे मतदाता है जिनका नाम दो बूथों पर पाया गया है और वैसे मतदाताओं को चिन्हित कर सूची से नाम हटाने की प्रक्रिया जारी है. दो बूथों पर एक ही मतदाता का नाम रहने के मामले में लगभग चार हजार मतदाताओं का नाम अबतक हटा दिया गया है. बाकी बचे मतदाताओं के नाम भी जल्द ही हटा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: महारक्तदान शिविर में शामिल हुए अर्जुन मुंडा, बोले- पेरिस ओलंपिक में तीरंदाजी खिलाड़ियों का रहेगा बेहतरीन प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: दल बदल मामले पर जेपी पटेल और लोबिन हेम्ब्रम की सदस्यता समाप्त, संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.