डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना पुलिस को एक बंद बॉडी पिकअप की तलाशी में 60 लाख रुपए से ज्यादा की चांदी मिली है. इसमें 74.785 किलो से ज्यादा चांदी के जेवर के साथ ही सिल्लियां भी हैं. बताया जा रहा है कि चांदी को उदयपुर से गुजरात ले जाया जा रहा था. वहीं, पुलिस ने वाहन चालक और खलासी को भी डिटेन किया है. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. मामले में जांच की जा रही है.
शक होने पर ली तलाशी : बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में सघन चेकिंग की जा रही है. इसके तहत गुरुवार को राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी. इस दौरान नाकेबंदी पर एक पिकअप को रुकवाया गया. पिकअप में ड्राइवर समेत 2 लोग सवार थे. ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने गाड़ी में खाने पीने का सामान भरा होना बताया. पुलिस को शक होने पर पिकअप की तलाशी ली गई.
इसे भी पढ़ें. पुलिस ने एक कार से बरामद किए 2 करोड़ से अधिक कीमत के आभूषण
चांदी की कीमत 60 लाख से ज्यादा : थानाधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान पिकअप में चांदी के जेवर और सिल्लियां भरी हुईं मिली. पुलिस के पूछताछ करने पर चांदी परिवहन को लेकर उनके पास किसी तरह के कोई कागजात नहीं मिले. इस पर पुलिस ने चांदी को जब्त कर दोनों आरोपियों को थाने ले आई. यहां चांदी के जेवर और सिल्लियों का वजन करवाया गया, जिसमें पुलिस को 2 घंटे से ज्यादा का समय लग गया. चांदी की वजन 74 किलो 785 ग्राम था, जिसकी कीमत 60 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों को डिटेन कर लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है.