डूंगरपुर : चलती बस पर शराब की बोतल फेंकने वाले 2 बदमाशों को दोवड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने पगारा के पास चलती बस पर शराब की बोतल फेंकी थी, जिससे बस की शीशा टूट गया था और ड्राइवर समेत 2 लोगों को चोटें आई थी. बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से वारदात को अंजाम देना कबूल किया है.
दोवड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि कालूराम निवासी बिलड़ी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें उसने बताया कि उसकी बस साबला से अहमदाबाद के बीच चलती है. रविवार को शाम के समय बस में सवारियां लेकर वह जब जा रहा था. इसी दौरान पगारा के पास जाते ही बाइक पर आए 2 बदमाशों ने बस पर शराब की बोतल फेंकी. इससे बस के आगे का शीशा टूट गया और ड्राइवर समेत 2 लोगो को चोटें आई. मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें- घर के दरवाजे पर बैठी महिला के गले से चेन खींच ले गए बदमाश, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार - Chain Snatching Case
स्पोर्ट्स बाइक जब्त : थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम ने आरोपियों की पड़ताल की. इस दौरान पुलिस ने आरोपी प्रदीप (23) निवासी पारडा चौबीसा और हरीश (22) निवासी डाबेला को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने बस में सवारियों से लूटपाट के इरादे से शराब की बोतल फेंकने की बात कबूल कर ली है. वहीं, उनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई स्पोर्ट्स बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.