दुमकाः जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पिछले कई महीनो से बीएसएनएल के टावर से बैटरी की चोरी हो रही थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है और एक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिसमें चार युवकों की गिरफ्तारी हुई है, जो देवघर और जामताड़ा जिला के रहने वाले हैं.
क्या है पूरा मामला
दुमका में चार माह से बीएसएनएल के मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले 11 सदस्यीय गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा. गिरफ्तार भोला रजवार, राजू अंसारी और किंकर दास देवघर के और एनाउल मियां जामताड़ा का रहने वाला है. चारों ने देवघर के अलावा दुमका के चार थाना क्षेत्र में चोरी को अंजाम दिया था. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर एक बोलेरो, एक स्कार्पियो, दो बाइक के अलावा चोरी में इस्तेमाल होने वाला सारा सामान बरामद किया है. पुलिस फरार अन्य साथियों की तलाश में दबिश दे रही है.
एसपी ने दी जानकारी
आज गुरुवार को पुलिस सभागार में जिला के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि दुमका में विगत चार माह के अंदर जामा, जरमुंडी, तालझारी और मसलिया में टावर से बैटरी की चोरी हुई थी. चोर उन टावर को निशाना बनाते थे जो चालू होने वाले थे. पहले बाइक से टावर की रैकी करते थे. यह पता करते थे कि किस जगह टावर में नई बैटरी आई हुई. इसके बाद चार पहिया वाहन से सारा सामान लेकर भाग जाते थे.
पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान में लगी हुई थी. इसी क्रम में शक के आधार पर देवघर के चितरा निवासी भोला रजवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उसने स्वीकार किया कि गिरोह के ग्यारह सदस्य चोरी करते थे. उसकी निशानदेही पर तीन अन्य आरोपित को गिरफ्तार किया गया. सभी की निशानदेही पर दो चार पहिया वाहन, दो बाइक और तार काटने वाला कटर, बैटरी खोलने वाला औजार बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि फरार आरोपित पहले भी जेल जा चुके हैं. जेल से आने के बाद गिरोह बनाकर टावर की बैटरी की चोरी कर रहे थे. देवघर में भी इसी तरह से चोरी की थी. उन्होंने बताया कि गिरोह के सभी सदस्य का नाम पता चल गया है, उन सबों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
स्कॉर्पियो और बोलेरो से ले जाते थे बैटरी
दुमका एसपी ने बताया कि बाइक सवार अपराधी पहले उस जगह का पता लगाते थे, जिस टावर में नई बैटरी आती थी. जगह की पूरी तरह से पड़ताल करने के बाद गिरोह के बाकी सदस्य चार पहिया वाहन से आकर सारी बैटरी लेकर चले जाते थे. कभी कभार बाइक से भी बैटरी लेकर चल देते थे.
इसे भी पढे़ं- टायर चोरी गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, 12 टायर व बेलोरो जब्त - one theft arrested in Ramgarh
इसे भी पढ़ें- घर में चोरी कर भाग रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, दो हुए फरार - Theft In Giridih
इसे भी पढ़ें- देवघर पुलिस को मिली सफलता, बाइक चोर गिरोह का खुलासा, एक हथियारबंद अपराधी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे