ETV Bharat / state

शादीशुदा प्रेमी पर प्रेमिका ने बनाया शादी को दबाव, युवक ने हत्या कर लड़की का शव पेड़ से लटकाया - Murder Arrested By Dumka Police - MURDER ARRESTED BY DUMKA POLICE

दुमका में एक शादीशुदा युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Dumka Police
Jama Thana (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 3, 2024, 10:39 PM IST

दुमका: दो दिन पहले दुमका पुलिस ने जामा थाना क्षेत्र के एक जंगल में पेड़ पर लटके एक युवती का शव बरामद किया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. युवती की हत्या उसके प्रेमी ने ही गला दबाकर कर दी थी, उसके बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव पेड़ से टांग दिया था. इस मामले में आरोपी बाबूजन मुर्मू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला

दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के एक जंगल से दो दिन पूर्व एक 21 वर्षीया युवती का शव पेड़ से लटका मिला था. युवती पास के ही गांव की थी. ग्रामीणों ने जब शव को देखा तो उन्हें आत्महत्या का मामला लगा, पर मृतका के पिता ने पुलिस को लिखित शिकायत दी कि बाबूजन मुर्मू नाम के एक लड़के के साथ पिछले कुछ दिनों से यह संपर्क में थी, उसी ने उसकी बेटी की हत्या की है. आरोपी बाबूजन दुमका के ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांदो गांव का रहने वाला है.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आज शुक्रवार को आरोपी बाबूजन मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने स्वीकार किया कि शादी का दबाव देने पर उसने अकेले ही हत्या की, कोई उसके साथ कोई नहीं था. आशंका जताई जा रही थी कि हत्या में एक से ज्यादा लोग शामिल रहे हों.

शादीशुदा बाबूजन से विवाह करना चाहती थी लड़की

थाना प्रभारी अजीत कुमार के अनुसार लड़की के पिता के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. जिसमें पता चला कि युवती का प्रेम संबंध बाबूजन से था. पुलिस ने रात में उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया. आरोपित ने पुलिस को बताया कि करीब एक माह पहले ग्रामीण हाट में उसकी युवती से मुलाकात हुई. एक दूसरे का मोबाइल नंबर आदान प्रदान किया और लगातार बात होने के बाद युवती को मिलने के लिए कई बार जंगल में बुलाया. जहां दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बना. इसके बाद युवती शादी का दबाव बनाने लगी. पहले से शादीशुदा होने के कारण उससे शादी नहीं करना चाहता था, लेकिन युवती शादी की जिद पर अड़ गई. काफी समझाने के बाद नहीं मानी तो हत्या करने की साजिश रची. बुधवार को मिलने के बहाने जंगल में बुलाया. जब उसने फिर से शादी की बात छेड़ी तो उसे गुस्सा आ गया और युवती के दुपट्टे से उसका ही गला दबाकर हत्या कर दी. फिर उसने शव को अपने गमछे से पेड़ पर लटका दिया ताकि सभी को लगे कि युवती ने आत्महत्या की है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस पूरे मामले में जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग और शादी का दबाव देने पर घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपित को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराई गई है. आरोपी पहले से शादीशुदा था और वह किसी सूरत में युवती से शादी नहीं करना चाहता था और इसी में उसकी जान ले ली.

ये भी पढ़ें:

अबुआ आवास योजना के जमीन विवाद में बेटे ने की पिता की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस - murder in palamu

अंतरजातीय शादी से नाराज युवक ने अपनी बहन के ससुर को गोली मारी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Attempted to murder in Palamu

दुमका: दो दिन पहले दुमका पुलिस ने जामा थाना क्षेत्र के एक जंगल में पेड़ पर लटके एक युवती का शव बरामद किया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. युवती की हत्या उसके प्रेमी ने ही गला दबाकर कर दी थी, उसके बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव पेड़ से टांग दिया था. इस मामले में आरोपी बाबूजन मुर्मू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला

दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के एक जंगल से दो दिन पूर्व एक 21 वर्षीया युवती का शव पेड़ से लटका मिला था. युवती पास के ही गांव की थी. ग्रामीणों ने जब शव को देखा तो उन्हें आत्महत्या का मामला लगा, पर मृतका के पिता ने पुलिस को लिखित शिकायत दी कि बाबूजन मुर्मू नाम के एक लड़के के साथ पिछले कुछ दिनों से यह संपर्क में थी, उसी ने उसकी बेटी की हत्या की है. आरोपी बाबूजन दुमका के ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांदो गांव का रहने वाला है.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आज शुक्रवार को आरोपी बाबूजन मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने स्वीकार किया कि शादी का दबाव देने पर उसने अकेले ही हत्या की, कोई उसके साथ कोई नहीं था. आशंका जताई जा रही थी कि हत्या में एक से ज्यादा लोग शामिल रहे हों.

शादीशुदा बाबूजन से विवाह करना चाहती थी लड़की

थाना प्रभारी अजीत कुमार के अनुसार लड़की के पिता के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. जिसमें पता चला कि युवती का प्रेम संबंध बाबूजन से था. पुलिस ने रात में उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया. आरोपित ने पुलिस को बताया कि करीब एक माह पहले ग्रामीण हाट में उसकी युवती से मुलाकात हुई. एक दूसरे का मोबाइल नंबर आदान प्रदान किया और लगातार बात होने के बाद युवती को मिलने के लिए कई बार जंगल में बुलाया. जहां दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बना. इसके बाद युवती शादी का दबाव बनाने लगी. पहले से शादीशुदा होने के कारण उससे शादी नहीं करना चाहता था, लेकिन युवती शादी की जिद पर अड़ गई. काफी समझाने के बाद नहीं मानी तो हत्या करने की साजिश रची. बुधवार को मिलने के बहाने जंगल में बुलाया. जब उसने फिर से शादी की बात छेड़ी तो उसे गुस्सा आ गया और युवती के दुपट्टे से उसका ही गला दबाकर हत्या कर दी. फिर उसने शव को अपने गमछे से पेड़ पर लटका दिया ताकि सभी को लगे कि युवती ने आत्महत्या की है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस पूरे मामले में जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग और शादी का दबाव देने पर घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपित को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराई गई है. आरोपी पहले से शादीशुदा था और वह किसी सूरत में युवती से शादी नहीं करना चाहता था और इसी में उसकी जान ले ली.

ये भी पढ़ें:

अबुआ आवास योजना के जमीन विवाद में बेटे ने की पिता की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस - murder in palamu

अंतरजातीय शादी से नाराज युवक ने अपनी बहन के ससुर को गोली मारी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Attempted to murder in Palamu

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.