बिलासपुर: ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मण्डल के टिटलागढ़-सिंगापुर रोड सेक्शन में नॉन इंटरलोकिंग का काम शुरू होने वाला है. इसे लेकर एक बार फिर कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित कर दिया गया है. रेलवे ने चार ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. साथ ही दो ट्रेनों को देर से चलाए जाने का फैसला लिया है. इसे लेकर रेलवे ने जानकारी दी है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को कैंसल किया है, ताकि रेल परिचालन के दौरान हो रहे कार्यों से कोई अनहोनी न हो.
इस कारण रद्द की गई ट्रेनें: दरअसल, बिलासपुर रेलवे प्रशासन की ओर से अधोसंरचना विकास को लेकर ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मण्डल के अंतर्गत टिटलागढ़-सिंगापुर रोड सेक्शन में तीसरी रेलवे लाइन जोड़ने का काम किया जा रहा है. लांजीगढ़ रोड-आम्बोदला-दहीखालु रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन को जोड़ने का काम हो रहा है. इस काम में नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा. यह काम 21 से 24 अप्रैल तक किया जाएगा. इसके लिए रेल प्रशासन की ओर से सभी काम को पूरा किया जाएगा. इसी कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
ये ट्रेनें हुईं रद्द:
- 15 से 24 अप्रैल तक रायपुर से चलने वाली 08527 रायपुर-विशाखापटनम स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
- 15 से 24 अप्रैल तक विशाखापटनम से चलने वाली 08528 विशाखापटनम-रायपुर- स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
- 15 से 24 अप्रैल तक रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर-जुनागड़ रोड़ स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
- 16 से 25 अप्रैल तक जुनागड़ रोड़ से चलने वाली 08276 जुनागड़ रोड़-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
ये ट्रेनें देर से चलेंगी: - 15 एवं 18 अप्रैल को विशाखापटनम से चलने वाली 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 02 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी.
- 22 अप्रैल को निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से रवाना होगी.