ETV Bharat / state

ऑनलाइन गेम के चक्कर में कर्ज में डूबा 12वीं का छात्र, उठाया आत्मघाती कदम, परिवार में मचा कोहराम - HALDWANI ONLINE GAME

एक साल से छात्र को लगी थी ऑनलाइन गेम खेलने की लत, परिजनों की हिदायत के बाद भी नहीं माना छात्र

HALDWANI ONLINE GAME
ऑनलाइन गेम के चक्कर में कर्ज में डूबा 12वीं का छात्र (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 5, 2024, 5:16 PM IST

हल्द्वानी: सोशल मीडिया पर ऑनलाइन गेम्स ने कई लोगों को बर्बाद कर दिया है. ऑनलाइन गेम्स के शिकार होकर कई लोग अपनी जमा पूंजी भी गंवा चुके हैं. ऑनलाइन गेम के कर्ज में डूबे कक्षा 12वीं के एक छात्र ने आत्मघाती कदम उठाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है. छात्र रुद्रपुर का रहने वाला है. सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान छात्र मौत हुई है.

पुलिस के मुताबिक रुद्रपुर आदर्श कॉलोनी का रहने वाला 18 वर्षीय छात्र 12वीं में पढ़ रहा था. वह काफी दिनों से ऑनलाइन गेम खेल रहा था. परिवार वालों के मुताबिक सालभर पहले बेटे को ऑनलाइन गेम न खेलने की नसीहत दी थी, लेकिन उसकी गेम खेलने की लत नहीं छूटी. छात्र अपने दोस्तों से उधार पैसे लेकर ऑनलाइन गेम खेलता रहा. जिसमें वह पैसे हारता रहा. जिसके कारण वह पिछले कुछ महीने से लगातार तनाव में था.

इससे आहत होकर मंगलवार रात उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. परिवार वाले उसे रुद्रपुर स्थित अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों उसे सुशील तिवारी अस्पताल भेजा. यहां बुधवार शाम को उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. परिवार वालों का कहना है कि छात्र को ऑनलाइन गेम की लत लग चुकी थी. परिवार वालों के मना करने के बाद भी इसकी लत नहीं छूट रही थी. छात्र के पिता चाय की दुकान चलाते हैं. मां गृहिणी हैं. छात्र तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था. घटना के बाद से परिवार में कोहरा मचा हुआ है.

पढ़ें- नकली नोट मामले में 3 और गिरफ्तार, शुभम के खाते में हर महीने आए ₹1 करोड़, पैसों को क्रिप्टो करेंसी में बदलते थे

हल्द्वानी: सोशल मीडिया पर ऑनलाइन गेम्स ने कई लोगों को बर्बाद कर दिया है. ऑनलाइन गेम्स के शिकार होकर कई लोग अपनी जमा पूंजी भी गंवा चुके हैं. ऑनलाइन गेम के कर्ज में डूबे कक्षा 12वीं के एक छात्र ने आत्मघाती कदम उठाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है. छात्र रुद्रपुर का रहने वाला है. सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान छात्र मौत हुई है.

पुलिस के मुताबिक रुद्रपुर आदर्श कॉलोनी का रहने वाला 18 वर्षीय छात्र 12वीं में पढ़ रहा था. वह काफी दिनों से ऑनलाइन गेम खेल रहा था. परिवार वालों के मुताबिक सालभर पहले बेटे को ऑनलाइन गेम न खेलने की नसीहत दी थी, लेकिन उसकी गेम खेलने की लत नहीं छूटी. छात्र अपने दोस्तों से उधार पैसे लेकर ऑनलाइन गेम खेलता रहा. जिसमें वह पैसे हारता रहा. जिसके कारण वह पिछले कुछ महीने से लगातार तनाव में था.

इससे आहत होकर मंगलवार रात उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. परिवार वाले उसे रुद्रपुर स्थित अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों उसे सुशील तिवारी अस्पताल भेजा. यहां बुधवार शाम को उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. परिवार वालों का कहना है कि छात्र को ऑनलाइन गेम की लत लग चुकी थी. परिवार वालों के मना करने के बाद भी इसकी लत नहीं छूट रही थी. छात्र के पिता चाय की दुकान चलाते हैं. मां गृहिणी हैं. छात्र तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था. घटना के बाद से परिवार में कोहरा मचा हुआ है.

पढ़ें- नकली नोट मामले में 3 और गिरफ्तार, शुभम के खाते में हर महीने आए ₹1 करोड़, पैसों को क्रिप्टो करेंसी में बदलते थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.