ETV Bharat / state

रामगढ़ नगर परिषद के सभी दैनिक कर्मी बेमियादी हड़ताल पर, शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई - Strike Of Daily Workers - STRIKE OF DAILY WORKERS

Daily workers strike in Ramgarh.रामगढ़ नगर परिषद के सभी दैनिक कर्मचारियों और सफाई कर्मियों ने मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है. सभी दैनिक कर्मी बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं. इस कारण शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है.

Daily Workers Strike In Ramgarh
रामगढ़ नगर परिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते दैनिक कर्मी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 24, 2024, 1:12 PM IST

Updated : Aug 24, 2024, 1:27 PM IST

रामगढ़ः झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाईज फेडेरेशन के आह्वान पर रामगढ़ नगर परिषद के सभी दैनिक कर्मी शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इस कारण नगर परिषद कार्यालय सहित वार्ड एक से लेकर 32 तक की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई.

हड़ताल की जानकारी देते झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाईज फेडेरेशन के जिलाध्यक्ष रंजीत गोप. (वीडियो-ईटीवी भारत)

नगर परिषद कार्यालय के बाहर दिया धरना

रामगढ़ नगर परिषद के सभी दैनिक कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों ने 6 सूत्री मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल की है. इस दौरान दैनिक कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय के बाहर धरना दिया और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी, तब तक वह कोई भी काम नहीं करेंगे. वहीं दैनिक कर्मियों की हड़ताल के कारण नगर परिषद कार्यालय में सभी कार्य ठप पड़ गए और शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई.

सरकार से पहल करने की मांग

इस संबंध में फेडरेशन के जिला अध्यक्ष रंजीत गोप ने बताया कि छह सूत्री मांगों को लेकर सभी दैनिक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक आंदोलन को खत्म नहीं किया जाएगा. उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द मामले में पहल करने की मांग की है.

ये हैं प्रमुख मांगें

निकाय में कार्यरत श्रमिक/दैनिक कर्मी/मानदेय कर्मी की सेवा नियमित की जाए, निकाय कर्मी के वेतन भुगतान के लिए सरकार अपने स्तर से शत प्रतिशत आवंटन निर्गत करें, निकाय में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को तमाम सेवानिवृत्ति लाभ का भुगतान सरकार अपने कोष से करें, निकाय निगम के उच्चतर पदों पर निकाय कर्मियों से ही प्रोन्नति प्रदान की जाए, आउटसोर्सिग मजदूरों की मजदूरी का भुगतान सरकार अपने खजाने से सीधे कर भ्रष्टाचार समाप्त करें, जीवन बीमा का लाभ, चिकित्सा का लाभ राज्य सरकार प्रदान करें.

शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई

वहीं दैनिक कर्मचारियों की हड़ताल के कारण शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. ऐसे में दैनिक कर्मियों का आंदोलन यदि लंबा चला तो रामगढ़ नगर परिषद के सभी वार्डों में गंदगी और कचरा का अंबार लग जाएगा, क्योंकि प्रतिदिन लगभग सभी वार्डों से 20 टन कचरा का उठाव होता है. ऐसे में नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-

सीएम आवास के घेराव की कोशिश, इंप्लाइज फेडरेशन के मार्च को पुलिस ने मोरहाबादी में रोका

देवघर में शहर की सफाई पर आफत! निगम में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के बाद पंप चालकों ने दी स्ट्राइक की धमकी - Deoghar Municipal Corporation

रामगढ़ नगर परिषद कार्यालय में तालाबंदी, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर वार्ड पार्षदों का धरना जारी

रामगढ़ः झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाईज फेडेरेशन के आह्वान पर रामगढ़ नगर परिषद के सभी दैनिक कर्मी शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इस कारण नगर परिषद कार्यालय सहित वार्ड एक से लेकर 32 तक की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई.

हड़ताल की जानकारी देते झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाईज फेडेरेशन के जिलाध्यक्ष रंजीत गोप. (वीडियो-ईटीवी भारत)

नगर परिषद कार्यालय के बाहर दिया धरना

रामगढ़ नगर परिषद के सभी दैनिक कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों ने 6 सूत्री मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल की है. इस दौरान दैनिक कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय के बाहर धरना दिया और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी, तब तक वह कोई भी काम नहीं करेंगे. वहीं दैनिक कर्मियों की हड़ताल के कारण नगर परिषद कार्यालय में सभी कार्य ठप पड़ गए और शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई.

सरकार से पहल करने की मांग

इस संबंध में फेडरेशन के जिला अध्यक्ष रंजीत गोप ने बताया कि छह सूत्री मांगों को लेकर सभी दैनिक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक आंदोलन को खत्म नहीं किया जाएगा. उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द मामले में पहल करने की मांग की है.

ये हैं प्रमुख मांगें

निकाय में कार्यरत श्रमिक/दैनिक कर्मी/मानदेय कर्मी की सेवा नियमित की जाए, निकाय कर्मी के वेतन भुगतान के लिए सरकार अपने स्तर से शत प्रतिशत आवंटन निर्गत करें, निकाय में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को तमाम सेवानिवृत्ति लाभ का भुगतान सरकार अपने कोष से करें, निकाय निगम के उच्चतर पदों पर निकाय कर्मियों से ही प्रोन्नति प्रदान की जाए, आउटसोर्सिग मजदूरों की मजदूरी का भुगतान सरकार अपने खजाने से सीधे कर भ्रष्टाचार समाप्त करें, जीवन बीमा का लाभ, चिकित्सा का लाभ राज्य सरकार प्रदान करें.

शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई

वहीं दैनिक कर्मचारियों की हड़ताल के कारण शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. ऐसे में दैनिक कर्मियों का आंदोलन यदि लंबा चला तो रामगढ़ नगर परिषद के सभी वार्डों में गंदगी और कचरा का अंबार लग जाएगा, क्योंकि प्रतिदिन लगभग सभी वार्डों से 20 टन कचरा का उठाव होता है. ऐसे में नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-

सीएम आवास के घेराव की कोशिश, इंप्लाइज फेडरेशन के मार्च को पुलिस ने मोरहाबादी में रोका

देवघर में शहर की सफाई पर आफत! निगम में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के बाद पंप चालकों ने दी स्ट्राइक की धमकी - Deoghar Municipal Corporation

रामगढ़ नगर परिषद कार्यालय में तालाबंदी, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर वार्ड पार्षदों का धरना जारी

Last Updated : Aug 24, 2024, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.