दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी में मंगलवार शाम को पहाड़ी क्षेत्र में भीषण आग लग गई. आग करीब 3 किलोमीटर पहाड़ी क्षेत्र में फैल गई. करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और वन कर्मियों ने रात 10 बजे आग पर काबू पाया, तब जाकर राहत की सांस ली. सिकराय रेंजर चंद्र प्रकाश मीणा ने बताया कि पहाड़ी पर अज्ञात कारणों से आग लगी थी. दमकल विभाग को तुरंत इसकी सूचना दी गई, लेकिन दमकल के लिए रास्ता नहीं होने के कारण ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने के प्रयास किए गए.
3 किलोमीटर क्षेत्र में फैली आग : रेंजर ने बतया कि तेज हवा के कारण जंगल में आग तेजी से फैली और आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने बताया कि आग लगने से दौसा और गंगापुर जिले का करीब 3 किलोमीटर तक पहाड़ी क्षेत्र जलकर राख हो गया. ग्रमीणों और वन कर्मियों ने करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात करीब 10 बजे पूरी तरह से आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें-राजस्थान के दो अलग-अलग जगहों पर आग का कहर, भारी नुकसान का अनुमान
मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र के नाहर खोहरा गांव के पहाड़ी क्षेत्र में मंगलवार को करीब 3 बजे अज्ञात कारणों से आग लगी थी. आग लगने के करीब 1 घंटे बाद ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली. ग्रामीणों ने वन विभाग को आग लगने की सूचना दी और ग्रामीण भी पहाड़ी पर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए. वन कर्मियों ने दमकल विभाग को भी आग लगने की सूचना दी, लेकिन दमकल की गाड़ी के लिए पहाड़ी तक जाने के लिए रास्ता ना होने के कारण ग्रामीणों को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.