नई दिल्ली: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2024) की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए अहम है. दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत कुल 63,200 रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलेगी. यदि आप 12वीं पास हैं और तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ucms.ac.in पर जाना होगा. फिर वहां दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 09.10.2024 है. अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें.
आवेदन की शर्तें या एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:
- छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है.
- कंप्यूटर टाइपिंग की अच्छी स्पीड भी होनी चाहिए.
ऑनलाइन आवेदन की फीस:
- सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क नि:शुल्क हैं
आयु सीमा:
- 18 से 27 साल तक के छात्र-छात्राएं आवेदन के लिए पात्र हैं.
- सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी.
पद:
- जूनियर असिस्टेंट के लिए कुल पदों की संख्या-29
सिलेक्शन के लिए इन 4 प्रोसेस से गुजरना होगा:
- लिखित परीक्षा
- टाइपिंग टेस्ट
- दस्तावेज सत्यापन
- मेडिकल एग्जाम
सिलेक्ट होने के बाद कितनी मिलेगी सैलरी:
- लेवल- 2 के अनुसार, 19,900 से लेकर 63,200 रुपए प्रतिमाह.
इच्छुक छात्र ऐसे करें आवेदन:
- इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.ucms.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद New Vacancies के लिंक पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवार मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
- इसके बाद लॉग इन करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- अंत में फॉर्म भर कर सब्मिट करें और इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें लें.
ये भी पढ़ें: