दुमकाः जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश करमाली ने मंगलवार की सुबह शिकारीपाड़ा में बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने जांच के दौरान स्टोन चिप्स और ईंट लदे कुल 09 वाहनों को जब्त किया है. जब्त किए गए वाहनों को फिलहाल शिकारीपाड़ा थाना परिसर में रखा गया है.
अहले सुबह डीटीओ ने चलाया जांच अभियान
दुमका डीटीओ जयप्रकाश करमाली मंगलवार की सुबह 5:00 बजे ही शिकारीपाड़ा पत्थर औद्योगिक क्षेत्र पहुंच गए और वाहनों की जांच शुरू कर दी. इस कार्रवाई में कुल 09 मालवाहक वाहनों को जब्त किया गया है. जिसमें तीन हाईवा और छह ट्रक हैं. जब्त तीन हाईवा में स्टोन चिप्स लदा हुआ है, जबकि छह ट्रकों में ईंट लोड है.वहीं डीटीओ की जांच से हड़कंप मच गया. सभी ट्रक चालक और खलासी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए.
हम आपको बता दें कि शिकारीपाड़ा प्रखंड में अवस्थित पत्थर औद्योगिक क्षेत्र से बड़े पैमाने पर स्टोन चिप्स ले जाया जाता है. बीच-बीच में पदाधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जाती है, लेकिन जैसे ही प्रशासन सुस्त पड़ता है फिर से अवैध धंधा शुरू कर दिया जाता है.
कई वाहन चालकों के पास नहीं थे वैध कागजात
इस कार्रवाई के संबंध में दुमका के डीटीओ जयप्रकाश करमाली ने बताया कि सूचना मिली थी कि काफी संख्या में मालवाहक वाहन चालकों के पास वैध कागजात नहीं हैं और वे दुमका से निकलने के प्रयास में हैं. इसके बाद मौके पर पहुंचकर यह कार्रवाई की गई है. जिसमें नौ वाहनों को जब्त किया गया है. फिलहाल वाहनों का थाना में रखा गया है. मामले में नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
दुमका में चलाया गया वाहन जांच अभियान, स्टोन चिप्स से ओवरलोडेड 57 ट्रक जब्त
दुमका में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कार से बरामद हुई बड़ी रकम, जांच में जुटी पुलिस
दुमकाः ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, एक गाड़ी जब्त