नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के साथ अब हीटवेव भी सताने लगी है, जिसके चलते लोगों का घर से निकलना मुहाल हो गया है. इस गर्मी का बड़ा असर अब दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही इलेक्ट्रिक बसों पर भी देखने को मिल रहा है. ताजा मामला हौज खास से सामने आया है, जहां एक इलेक्ट्रिक बस में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते कुछ ही समय में बस जलकर राख हो गई.
जानकारी के मुताबिक, बुराड़ी डिपो की इस इलेक्ट्रिक बस का एसी सही से काम नहीं कर रहा था. भीषण गर्मी के चलते बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने सभी सवारियों को हौज खास के आईआईटी गेट स्टैंड पर सभी को सुरक्षित उतार दिया. इसके बाद बस ड्राइवर की ओर से बुराड़ी डिपो में एसी में खराबी आने की शिकायत की गई. इसकी सूचना के कुछ मिनट बाद इलेक्ट्रिक बस में आग लग गई. आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर की गाड़ियां पहुंची, लेकिन तब तक पूरी बस जलकर खाक हो गई थी.
बता दें, राजधानी की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों को मई 2022 में उतारा गया था. फर्स्ट फेज में कुल 150 बसों को संचालित किया गया था. इसके बाद 150 बसों की खेप को और उतारा गया. मुख्यमंत्री केजरीवाल की ओर से मई 2022 में इंद्रप्रस्थ बस डिपो से 150 इलेक्ट्रिक एसी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इसके बाद गर्मी की शुरुआत होने के साथ इनमें आग की घटनाएं सामने आने लगी है. हालांकि, इससे पहले भी डीटीसी की लो फ्लोर नॉन एसी और लो फ्लोर एसी बसों में आग लगने की घटनाएं सामने आती रही है.
डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन के महामंत्री मनोज शर्मा का कहना है कि गर्मी के वक्त डीटीसी बसों में आग लगने की घटनाएं ज्यादा बढ़ जाती है. इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि इन बसों का रख-रखाव और दूसरी सभी जरूरतों पर ध्यान नहीं दिया जाता. आशंका जताई कि जैसे जैसे गर्मी का पारा चढ़ेगा, ऐसी घटनाओं में इजाफा होगा. इसलिए भविष्य में ऐसी घटनाओं ना हो इसके लिए दिल्ली सरकार और डीटीसी प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की जनपथ रोड पर हवा में जहर उगलती दिखी डीटीसी बस, देखें वीडियो