ETV Bharat / state

DTC के यात्री ध्‍यान दें! वाटरलॉग‍िंग के वक्‍त इन अंडरपास से नहीं चलेंगी बसें, जान‍िए क्या रहेगा रूट? - DTC BUSES ROUTE CHANGE - DTC BUSES ROUTE CHANGE

DTC Buses will CHANGE ROUTE DURING WATER LOGGING : दिल्ली में 27 जून और 28 जून को हुई बारिश ने अंडरपास पर ऐसा नजारा कर दिया जिसने DTC को बारिश के दौरान बसों के रूट में बदलाव करने पर मजबूर कर दिया. डीटीसी ने कई अंडरपास से गुजरने वाली बसों के रूटों में बड़ा फेरबदल किया है. जानिए क‍िस रूट से कौन सी बस चलेगी.

वाटरलॉग‍िंग के वक्‍त इन अंडरपास से नहीं चलेंगी DTC बसें
वाटरलॉग‍िंग के वक्‍त इन अंडरपास से नहीं चलेंगी DTC बसें (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 3, 2024, 1:17 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 1:36 PM IST

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली में बारिश के दौरान अंडरपास में होने वाले भीषण जल भराव के मद्देनजर दिल्ली परिवहन निगम ने भी अपने बसों के परिचालन में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है. जल भराव के दौरान बसों के संचालन के वक्त किसी प्रकार की समस्या पैदा नहीं हो, इसके चलते डीटीसी ने कई दर्जन बसों को कई अंडरपास से गुजरने वाली बसों के रूटों में बड़ा फेरबदल किया है.

खासकर यह सभी बसें दिल्ली के मिंटो रोड ब्रिज, प्रहलादपुर अंडरपास और जखीरा अंडरपास के अलावा आजाद मार्केट अंडरपास आदि के रूट पर चलने वाली बसें हैं ज‍िनको अब वैकल्पिक मार्गों से पर‍िचाल‍ित किया जाएगा.

जानिए- क्या रहेगा रूट
डीटीसी के मुताबिक मिंटो रोड ब्रिज के नीचे से गुजरने वाली बस रूट संख्या 185, 210, 213, 273, 433, 440, 440 I, 445, 460, 501, 522, 604, 615, 729 और 951 बस अब कनॉट प्लेस सर्कल से रणजीत सिंह फ्लाईओवर होते हुए दोनों द‍िशाओं में आएंगी और जाएंगी. इसी तरह से प्रहलादपुर अंडरपास रूट की भी कई बसों का मार्ग बदला गया है. यह सभी बसें रूट संख्या 34,34 ए, 433, 440 ए, 473 ए, 511, 511 ए, 525, 544, 717, 717 I, 717 बी आदि अब अंबेडकर नगर, संगम विहार से मां आनंदमयी मार्ग, कालकाजी डिपो, कालकाजी मंदिर, मोदी मिल फ्लाईओवर, सुखदेव विहार डिपो, मथुरा रोड के रास्ते परिचाल‍ित होंगी. बदरपुर बॉर्डर से यह मथुरा रोड, ओखला टैंक, मोदी मिल फ्लाईओवर, गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन, कालकाजी डिपो, मां आनंदमयी मार्ग से संचालित होंगी.


इसके अतिरिक्त जखीरा अंडरपास से गुजरने वाली बसों के रूट में भी बदलाव किया गया और इन बसों का परिचालन भी वैकल्पिक मार्गों से करने का निर्णय लिया गया है. इस रूट पर चलने वाली बस संख्या 108, 234, 234 I, 778, 801, 816, 817एन, 832, 917 और 968 आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं.जोक‍ि मोती नगर, करमपुरा से जखीरा अंडरपास की दिशा में वैकल्पिक रास्ते से परिचालित होंगी और पंजाबी बाग से जखीरा फ्लाईओवर के नीचे से जाने वाली बसें दोनों दिशाओं में अपने वैकल्पिक मार्गों से ही परिचालित होंगी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के कीर्ति नगर में तेज रफ्तार डीटीसी बस पलटी, एक घायल, 15 यात्री थे सवार -

इन रास्तों का भी बदलाव
डीटीसी ने जलभराव वाले आजाद मार्केट अंडरपास से गुजरने वाली बसों के रास्‍ते में बदलाव क‍िया है. आजाद मार्केट अंडरपास की ओर से गुजरने वाली बसें अन्य रास्ते से चलेंगी. इससे किसी भी तरह की होने वाली परेशानी और अनहोनी से बचा जा सकेगा और बसों का परिचालन सुचारू तरीके से किया जा सकेगा. डीटीसी ने किसी भी तरह की बस रूट जानकारी के लिए संपर्क नंबर भी जारी किए हैं जिस पर कॉल कर जानकारी हास‍िल की जा सकती है. डीटीसी कॉल सेंटर के नंबर 011-41400400 और 1800118181 पर भी कांटेक्ट कर ज्यादा जानकारी बस रूट को लेकर ली जा सकती है.

ये भी पढ़ें : DTC की बसों के ब्रेकडाउन ने बढ़ाई चालकों और यात्रियों की मुसीबत, बीच रास्ते में बंद हो जाती हैं बसें

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली में बारिश के दौरान अंडरपास में होने वाले भीषण जल भराव के मद्देनजर दिल्ली परिवहन निगम ने भी अपने बसों के परिचालन में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है. जल भराव के दौरान बसों के संचालन के वक्त किसी प्रकार की समस्या पैदा नहीं हो, इसके चलते डीटीसी ने कई दर्जन बसों को कई अंडरपास से गुजरने वाली बसों के रूटों में बड़ा फेरबदल किया है.

खासकर यह सभी बसें दिल्ली के मिंटो रोड ब्रिज, प्रहलादपुर अंडरपास और जखीरा अंडरपास के अलावा आजाद मार्केट अंडरपास आदि के रूट पर चलने वाली बसें हैं ज‍िनको अब वैकल्पिक मार्गों से पर‍िचाल‍ित किया जाएगा.

जानिए- क्या रहेगा रूट
डीटीसी के मुताबिक मिंटो रोड ब्रिज के नीचे से गुजरने वाली बस रूट संख्या 185, 210, 213, 273, 433, 440, 440 I, 445, 460, 501, 522, 604, 615, 729 और 951 बस अब कनॉट प्लेस सर्कल से रणजीत सिंह फ्लाईओवर होते हुए दोनों द‍िशाओं में आएंगी और जाएंगी. इसी तरह से प्रहलादपुर अंडरपास रूट की भी कई बसों का मार्ग बदला गया है. यह सभी बसें रूट संख्या 34,34 ए, 433, 440 ए, 473 ए, 511, 511 ए, 525, 544, 717, 717 I, 717 बी आदि अब अंबेडकर नगर, संगम विहार से मां आनंदमयी मार्ग, कालकाजी डिपो, कालकाजी मंदिर, मोदी मिल फ्लाईओवर, सुखदेव विहार डिपो, मथुरा रोड के रास्ते परिचाल‍ित होंगी. बदरपुर बॉर्डर से यह मथुरा रोड, ओखला टैंक, मोदी मिल फ्लाईओवर, गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन, कालकाजी डिपो, मां आनंदमयी मार्ग से संचालित होंगी.


इसके अतिरिक्त जखीरा अंडरपास से गुजरने वाली बसों के रूट में भी बदलाव किया गया और इन बसों का परिचालन भी वैकल्पिक मार्गों से करने का निर्णय लिया गया है. इस रूट पर चलने वाली बस संख्या 108, 234, 234 I, 778, 801, 816, 817एन, 832, 917 और 968 आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं.जोक‍ि मोती नगर, करमपुरा से जखीरा अंडरपास की दिशा में वैकल्पिक रास्ते से परिचालित होंगी और पंजाबी बाग से जखीरा फ्लाईओवर के नीचे से जाने वाली बसें दोनों दिशाओं में अपने वैकल्पिक मार्गों से ही परिचालित होंगी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के कीर्ति नगर में तेज रफ्तार डीटीसी बस पलटी, एक घायल, 15 यात्री थे सवार -

इन रास्तों का भी बदलाव
डीटीसी ने जलभराव वाले आजाद मार्केट अंडरपास से गुजरने वाली बसों के रास्‍ते में बदलाव क‍िया है. आजाद मार्केट अंडरपास की ओर से गुजरने वाली बसें अन्य रास्ते से चलेंगी. इससे किसी भी तरह की होने वाली परेशानी और अनहोनी से बचा जा सकेगा और बसों का परिचालन सुचारू तरीके से किया जा सकेगा. डीटीसी ने किसी भी तरह की बस रूट जानकारी के लिए संपर्क नंबर भी जारी किए हैं जिस पर कॉल कर जानकारी हास‍िल की जा सकती है. डीटीसी कॉल सेंटर के नंबर 011-41400400 और 1800118181 पर भी कांटेक्ट कर ज्यादा जानकारी बस रूट को लेकर ली जा सकती है.

ये भी पढ़ें : DTC की बसों के ब्रेकडाउन ने बढ़ाई चालकों और यात्रियों की मुसीबत, बीच रास्ते में बंद हो जाती हैं बसें

Last Updated : Jul 3, 2024, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.