ETV Bharat / state

Delhi: रिंगरोड पर बेकाबू हुई DTC बस, पुलिस कांस्टेबल समेत दो को कुचला, दोनों की मौत - DTC BUS ACCIDENT

बेकाबू डीटीसी बस ने दो लोगों को टक्कर मारी, दोनों की ही मौत हो गई है. इसमें एक सिपाही भी शामिल है.

DTC Bus hits one man and constable died in delhi ring road monastery market
बेकाबू डीटीसी बस ने एक व्यक्ति और एक पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मारी, दोनों की मौत (ANI)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 5, 2024, 6:46 AM IST

नई दिल्लीः रिंग रोड स्थित मोनेस्ट्री मार्केट के पास एक अनियंत्रित डीटीसी बस ने एक व्यक्ति और सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन के एक पुलिस कांस्टेबल को कुचल दिया. अनियंत्रित बस डिवाइडर से जाकर टकरा गई. हादसे में दोनों पीड़ितों की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, डीटीसी बस का ड्राइवर विनोद कुमार (57), निवासी गाजीपुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बस खराब स्थिति में थी और डीटीसी के एक डीओ को छोड़कर बस में कोई यात्री नहीं था.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एफएसएल टीम रिंग रोड स्थित मोनेस्ट्री मार्केट के बाहर घटनास्थल पर मौजूद है. पुलिस टीम ने जांच में पाया है कि बस खराब हालत में थी और बस में डीटीसी के एक डीओ को छोड़कर कोई यात्री नहीं था. बता दें कि अभी पिछले महीने ही 28 अक्टूबर को विकासपुरी इलाके में एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक डीटीसी बस ने कारों को टक्कर मार दी थी. कई घंटे तक भीषण जाम लगा रहा.

इससे पहले भी 28 अक्टूबर को विकासपुरी इलाके में डीटीसी की एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक बस ने कारों को टक्कर मार दी थी. हादसे में पांच से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे, जबकि एक राहगीर घायल हो गया था. इस घटना के चलते इलाके में कई घंटे तक भीषण जाम लगा रहा. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर, बस जब्त कर लिया था.

कैसे हुई दुर्घटना

राजधानी दिल्ली में रिंग रोड पर दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) की जिस सीएनजी बस ने पुलिसकर्मी समेत दो लोगों को कुचल दिया. वह बस इससे पहले एक एक्सीडेंट करके आ रही थी. हालांकि पहले एक्सीडेंट में समझौता हो गया था. कोई पुलिस दखल अंदाज नहीं हुई थी.

DTC Bus hits one man and constable died in delhi ring road monastery market
क्या सीएनजी बस अनफिट थी (ANI)

क्या सीएनजी बस अनफिट थी?
बताया जा रहा है कि ये सीएनजी बस अनफिट थी, लेकिन डीटीसी के अधिकारियों का कहना है कि कोई भी अनफिट बस नहीं चलाई जाती है. दिल्ली में सड़कों पर दौड़ रहीं सीएनजी की ज्यादातर बसें ओवरएज हो चुकी हैं. यही वजह है कि चलते हुए रास्ते मे कहीं भी बसें बंद हो जाती हैं. बसों की खराब हालत यात्रियों और राहगीरों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है.

श्रीनिवास पुरी डिपो की है बस
दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस सीएनजी बस से पुलिसकर्मी व एक अन्य व्यक्ति की कुचलने से मौत हुई वह बस दिल्ली के श्रीनिवास पुरी डिपो की है. इस बस को कांट्रेक्चुअल ड्राइवर द्वारा चलाया जा रहा था. अधिकारियों के मुताबिक सोमवार रात करीब 1:30 बजे रिंग रोड पर मोनेस्ट्री मार्केट के पास चालक ने अनियंत्रित होकर एक पुलिसकर्मी और एक अन्य नागरिक पर बस चढ़ा दी. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद बस डिवाइडर पर चढ़ गई.

DTC Bus hits one man and constable died in delhi ring road monastery market
बेकाबू डीटीसी बस ने एक व्यक्ति और एक पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मारी, दोनों की मौत (ANI)

बस ने पहले रिक्शा चालक को ठोका
दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक इस बस ने इस हादसे से पहले कश्मीरी गेट इलाके में एक रिक्शा चालक को टक्कर मार दी थी. हादसे में रिक्शा चालक घायल हो गया था. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के ड्यूटी ऑफिसर (डीओ) ने रिक्शा चालक को आर्थिक सहायता दिलवाकर समझौता करा दिया था. मामले में पुलिस एफआईआर नहीं हुई थी. इस हादसे के बाद बस से एक पुलिसकर्मी वह एक आम नागरिक की कुचलकर मौत हो गई.

DTC Bus hits one man and constable died in delhi ring road monastery market
बेकाबू डीटीसी बस ने एक व्यक्ति और एक पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मारी, दोनों की मौत (ANI)

हादसे के कारणों की हो रही जांच:
दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के मैनेजर (पीआर) राकेश कुमार ने बताया कि हादसा रात करीब 1:30 बजे हुआ है. हादसा क्यों हुआ इसकी जांच करने के लिए टीम गठित की गई है. जांच के बाद चालक पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. डीटीसी की तरफ से अनफिट गाड़ी नहीं चलाई जा रही है. सीएनजी की बसें पुरानी हो गई है लेकिन जैसे-जैसे नई इलेक्ट्रिक बसें आ रही हैं पुरानी सीएनजी की बसों को सड़क से हटाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

डीटीसी बस ने स्कूटी सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, पत्नी की हुई मौत

डीटीसी बस ने डिवाइडर तोड़ती हुई कार को मारी टक्कर, कोई हताहत नहीं

Delhi: दोबारा 10 हजार डीटीसी बस मार्शलों को नौकरी देने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र

दिल्ली में DTC बस ने 8वीं की छात्रा को कुचला, गुस्साई भीड़ ने बस के शीशे तोड़े

द‍िल्‍ली के महिपालपुर इलाके में धू-धूकर जल गई DTC बस, बाल-बाल बचे यात्री, देखें वीडियो - DTC Bus Fire Incident

नई दिल्लीः रिंग रोड स्थित मोनेस्ट्री मार्केट के पास एक अनियंत्रित डीटीसी बस ने एक व्यक्ति और सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन के एक पुलिस कांस्टेबल को कुचल दिया. अनियंत्रित बस डिवाइडर से जाकर टकरा गई. हादसे में दोनों पीड़ितों की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, डीटीसी बस का ड्राइवर विनोद कुमार (57), निवासी गाजीपुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बस खराब स्थिति में थी और डीटीसी के एक डीओ को छोड़कर बस में कोई यात्री नहीं था.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एफएसएल टीम रिंग रोड स्थित मोनेस्ट्री मार्केट के बाहर घटनास्थल पर मौजूद है. पुलिस टीम ने जांच में पाया है कि बस खराब हालत में थी और बस में डीटीसी के एक डीओ को छोड़कर कोई यात्री नहीं था. बता दें कि अभी पिछले महीने ही 28 अक्टूबर को विकासपुरी इलाके में एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक डीटीसी बस ने कारों को टक्कर मार दी थी. कई घंटे तक भीषण जाम लगा रहा.

इससे पहले भी 28 अक्टूबर को विकासपुरी इलाके में डीटीसी की एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक बस ने कारों को टक्कर मार दी थी. हादसे में पांच से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे, जबकि एक राहगीर घायल हो गया था. इस घटना के चलते इलाके में कई घंटे तक भीषण जाम लगा रहा. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर, बस जब्त कर लिया था.

कैसे हुई दुर्घटना

राजधानी दिल्ली में रिंग रोड पर दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) की जिस सीएनजी बस ने पुलिसकर्मी समेत दो लोगों को कुचल दिया. वह बस इससे पहले एक एक्सीडेंट करके आ रही थी. हालांकि पहले एक्सीडेंट में समझौता हो गया था. कोई पुलिस दखल अंदाज नहीं हुई थी.

DTC Bus hits one man and constable died in delhi ring road monastery market
क्या सीएनजी बस अनफिट थी (ANI)

क्या सीएनजी बस अनफिट थी?
बताया जा रहा है कि ये सीएनजी बस अनफिट थी, लेकिन डीटीसी के अधिकारियों का कहना है कि कोई भी अनफिट बस नहीं चलाई जाती है. दिल्ली में सड़कों पर दौड़ रहीं सीएनजी की ज्यादातर बसें ओवरएज हो चुकी हैं. यही वजह है कि चलते हुए रास्ते मे कहीं भी बसें बंद हो जाती हैं. बसों की खराब हालत यात्रियों और राहगीरों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है.

श्रीनिवास पुरी डिपो की है बस
दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस सीएनजी बस से पुलिसकर्मी व एक अन्य व्यक्ति की कुचलने से मौत हुई वह बस दिल्ली के श्रीनिवास पुरी डिपो की है. इस बस को कांट्रेक्चुअल ड्राइवर द्वारा चलाया जा रहा था. अधिकारियों के मुताबिक सोमवार रात करीब 1:30 बजे रिंग रोड पर मोनेस्ट्री मार्केट के पास चालक ने अनियंत्रित होकर एक पुलिसकर्मी और एक अन्य नागरिक पर बस चढ़ा दी. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद बस डिवाइडर पर चढ़ गई.

DTC Bus hits one man and constable died in delhi ring road monastery market
बेकाबू डीटीसी बस ने एक व्यक्ति और एक पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मारी, दोनों की मौत (ANI)

बस ने पहले रिक्शा चालक को ठोका
दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक इस बस ने इस हादसे से पहले कश्मीरी गेट इलाके में एक रिक्शा चालक को टक्कर मार दी थी. हादसे में रिक्शा चालक घायल हो गया था. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के ड्यूटी ऑफिसर (डीओ) ने रिक्शा चालक को आर्थिक सहायता दिलवाकर समझौता करा दिया था. मामले में पुलिस एफआईआर नहीं हुई थी. इस हादसे के बाद बस से एक पुलिसकर्मी वह एक आम नागरिक की कुचलकर मौत हो गई.

DTC Bus hits one man and constable died in delhi ring road monastery market
बेकाबू डीटीसी बस ने एक व्यक्ति और एक पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मारी, दोनों की मौत (ANI)

हादसे के कारणों की हो रही जांच:
दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के मैनेजर (पीआर) राकेश कुमार ने बताया कि हादसा रात करीब 1:30 बजे हुआ है. हादसा क्यों हुआ इसकी जांच करने के लिए टीम गठित की गई है. जांच के बाद चालक पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. डीटीसी की तरफ से अनफिट गाड़ी नहीं चलाई जा रही है. सीएनजी की बसें पुरानी हो गई है लेकिन जैसे-जैसे नई इलेक्ट्रिक बसें आ रही हैं पुरानी सीएनजी की बसों को सड़क से हटाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

डीटीसी बस ने स्कूटी सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, पत्नी की हुई मौत

डीटीसी बस ने डिवाइडर तोड़ती हुई कार को मारी टक्कर, कोई हताहत नहीं

Delhi: दोबारा 10 हजार डीटीसी बस मार्शलों को नौकरी देने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र

दिल्ली में DTC बस ने 8वीं की छात्रा को कुचला, गुस्साई भीड़ ने बस के शीशे तोड़े

द‍िल्‍ली के महिपालपुर इलाके में धू-धूकर जल गई DTC बस, बाल-बाल बचे यात्री, देखें वीडियो - DTC Bus Fire Incident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.