नई दिल्ली: दिल्ली के जनपद रोड पर दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) की बस काला धुआं छोड़ते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर लोग तीखी प्रतिक्रिया भी कर रहे हैं. दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है ऐसे में इस तरीके की लापरवाही बेहद निंदनीय है.
सोमवार को दिल्ली के जनपद रोड पर डीटीसी की बस धुआं छोड़ते हुए तेज रफ्तार से चल रही थी. लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी साझा किया है. यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रही है. लोग इस लापरवाही के लिए दिल्ली सरकार और दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. कोई बस की मेंटेनेंस में लापरवाही का आरोप लगा रहा है तो कोई तंज कसते हुए लिख रहा है कि यह बीजेपी वाले कर रहे होंगे.
वहीं बीजेपी की दिल्ली की महिला मोर्चा की महासचिव वैशाली पोद्दार ने ट्वीटर (एक्स) पर लिखा कि केजरीवाल ये तकनीक लंदन से लाएं है. "ये धुंआ नहीं है जी,ये तो हमारी ईमानदार सरकार का प्रयोग है कि बस के साथ साथ मच्छर भगाने की स्मोक मशीन लगाकर जनता के पैसे बचाएं है जी."
ये भी पढ़ें : नेताजी सुभाष मार्ग लाल किले पर अवैध पार्किंग लोगों के लिए बनी बड़ी समस्या
बता दे कि दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के बेड़े में कुल 2882 बसें हैं. इनमें से 1300 इलेक्ट्रिक बसें हैं. अन्य 1582 बसें सीएनजी की हैं. दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की ओर से सीएनजी की बसें आखरी बार वर्ष 2011 में खरीदी गईं थी. एक बस 7.50 लाख किलोमीटर चलती है. सीएनजी की बसें यह आंकड़ा पार कर चुकी हैं. दिल्ली सरकार की ओर से विशेष अनुमति लेने के बाद फिटनेस करवा कर इन बसों का संचालन किया जा रहा है. इन बसों के संचालन की अवधि पूरी हो चुकी है. ऐसे में बसें धुआं देती हैं. रोजाना करीब 200 बसें चलते हुए दिल्ली की सड़कों पर खराब भी हो जाती हैं. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें : पहाड़ों पर बर्फबारी से बदलेगा दिल्ली का मौसम, तेज हवाओं के संग बारिश की चेतावनी