ETV Bharat / state

शराब के नशे में पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, शव घर में छोड़कर भागा - दुमका में हत्या

Murder of wife in Dumka. शराब के नशे में पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और एक दिन तक शव को घर के अंदर ही छुपाकर रख दिया था. आज शनिवार को आस-पड़ोस के ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो स्थानीय लोगों ने तुरंत मसानजोर थाना की पुलिस को सूचित किया. यह घटना मसानजोर के दरबारपुर गांव में हुई.

Murder of wife in Dumka
Murder of wife in Dumka
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 17, 2024, 9:49 PM IST

दुमका: जिले के मसानजोर थाना क्षेत्र के दरबारपुर गांव में एक नशेड़ी पति ने शराब के नशे में धुत होकर घरेलू विवाद में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद वह शव को घर में छोड़ फरार हो गया. एक दिन तक शव घर में पड़ा रहा. बाद में जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार मृतका मकू मरांडी मसानजोर के नाराटोला गांव में अपने मौसी के साथ रहा करती थी. उसकी दो शादी हुई थी. पहले पति ने उसे छोड़ दिया था. बाद में उसने सनथ मुर्मू के साथ दूसरी शादी रचायी थी. दंपती मजदूरी करते थे. हाल ही में दोनों पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान से मजदूरी कर घर लौटे थे. महिला को चार माह का एक संतान भी है.

बताया जाता है कि शुक्रवार को दिन में ही शराब के नशे में जब सनथ घर पहुंचा तो पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान पति ने गुस्से में आकर अपनी पति की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को एक कमरे में बंद कर रख दिया था और घर से भाग गया. आज शनिवार को घटना के दूसरे दिन आस-पड़ोस के लोगों को घटना की भनक मिली. गांव वालों ने दोपहर में मसानजोर थाना की पुलिस को सूचित किया.

मौके पर पहुंची पुलिस

मसानजोर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पीजेएमसीएच को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस मामले में पति के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की और त्वरित कारवाई करते हुए सनथ को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-

दुमका: जिले के मसानजोर थाना क्षेत्र के दरबारपुर गांव में एक नशेड़ी पति ने शराब के नशे में धुत होकर घरेलू विवाद में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद वह शव को घर में छोड़ फरार हो गया. एक दिन तक शव घर में पड़ा रहा. बाद में जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार मृतका मकू मरांडी मसानजोर के नाराटोला गांव में अपने मौसी के साथ रहा करती थी. उसकी दो शादी हुई थी. पहले पति ने उसे छोड़ दिया था. बाद में उसने सनथ मुर्मू के साथ दूसरी शादी रचायी थी. दंपती मजदूरी करते थे. हाल ही में दोनों पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान से मजदूरी कर घर लौटे थे. महिला को चार माह का एक संतान भी है.

बताया जाता है कि शुक्रवार को दिन में ही शराब के नशे में जब सनथ घर पहुंचा तो पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान पति ने गुस्से में आकर अपनी पति की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को एक कमरे में बंद कर रख दिया था और घर से भाग गया. आज शनिवार को घटना के दूसरे दिन आस-पड़ोस के लोगों को घटना की भनक मिली. गांव वालों ने दोपहर में मसानजोर थाना की पुलिस को सूचित किया.

मौके पर पहुंची पुलिस

मसानजोर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पीजेएमसीएच को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस मामले में पति के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की और त्वरित कारवाई करते हुए सनथ को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.