चन्दौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट संख्या एक के पास मंगलवार की रात नशे में धुत युवक किसी बात पर ट्रैफिक हवलदार से भिड़ गया. इस दौरान दोनों में हाथापाई हुई. बाद में युवक की हरकत पर सिपाही को बल प्रयोग करना पड़ा. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी प्रकार युवक पर काबू पाया. इसके बाद पुलिस युवक को कोतवाली ले गई.
बताया जा रहा है कि यातायात विभाग के पुलिसकर्मी रेलवे स्टेशन वीआईपी गेट संख्या एक के पास मंगलवार की रात ड्यूटी कर रहे थे. तभी नशे की हालत में एक युवक वहां आया. इस दौरान युवक और एक यातायात विभाग के सिपाही का किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई. युवक ने सीधे सिपाही का कॉलर पकड़ लिया. इस बात से गुस्साए सिपाही ने युवक की जमकर पिटाई की. इससे युवक भी सिपाही से भिड़ गया.
मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने युवक पर किसी तरह से काबू पाया. इसके बाद पुलिस युवक को कोतवाली ले गई. पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने बताया कि नशे में धुत युवक ने पुलिसकर्मी से बदतमीजी की थी. युवक काफी नशे की हालत में था. प्रकरण की सीओ स्तर से जांच भी कराई जाएगी.