ETV Bharat / state

नशे की हालत में कर दी पत्नी की हत्या, 30 किलोमीटर पैदल चलकर थाना पहुंच किया सरेंडर - HUSBAND KILLED WIFE

गुमला में एक शख्स ने नशे की हालत में अपनी पत्नी की हत्या कर दी. फिर पुलिस के पास पहुंच कर सरेंडर कर दिया.

The husband killed his wife
हत्या के बाद छानबीन करते पुलिस पदाधिकारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 19, 2024, 6:11 PM IST

Updated : Dec 19, 2024, 6:17 PM IST

गुमलाः जिला गुमला के पालकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पाहन टोली सारु बेरा में बुधवार देर रात को एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी की टांगी से काटकर निर्मम हत्या कर दी.

पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति करीब 30 किलोमीटर पैदल चलकर थाना पहुंचा और फिर सरेंडर कर दिया. जिसके बाद पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी हुई. इसके बाद पालकोट थाना प्रभारी मोहम्मद जहांगीर, आरोपी पति को अपने साथ लेकर घटनास्थल के लिये रवाना हुए.

घटना के विषय में बताया जाता है कि महिला और उसका पति गांव की ही 2 अन्य महिलाओं के साथ में शराब पी रहे थे. फूलचंद केरकेट्टा नशे की हालत में था, पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो. विवाद इतना कि आरोपी ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान कार्सेसिया केरकेट्‌टा के रूप में की गई है. जबकि आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी फूलचंद केरकेट्टा हत्या करने के बाद अपने गांव से पालकोट थाना पैदल चलकर पहुंचा जोकि करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर है, यहां आरोपी सुबह के करीब 3:00 बजे गुरुवार को थाना पहुंचा और पुलिस के समक्ष घटना की जिम्मेदारी लेते हुए खुद को सरेंडर कर दिया.

इस मामले पर एसडीपीओ नजीर अख्तर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे की हालत में विवाद होने पर घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया है, साथ ही पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

गुमलाः जिला गुमला के पालकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पाहन टोली सारु बेरा में बुधवार देर रात को एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी की टांगी से काटकर निर्मम हत्या कर दी.

पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति करीब 30 किलोमीटर पैदल चलकर थाना पहुंचा और फिर सरेंडर कर दिया. जिसके बाद पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी हुई. इसके बाद पालकोट थाना प्रभारी मोहम्मद जहांगीर, आरोपी पति को अपने साथ लेकर घटनास्थल के लिये रवाना हुए.

घटना के विषय में बताया जाता है कि महिला और उसका पति गांव की ही 2 अन्य महिलाओं के साथ में शराब पी रहे थे. फूलचंद केरकेट्टा नशे की हालत में था, पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो. विवाद इतना कि आरोपी ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान कार्सेसिया केरकेट्‌टा के रूप में की गई है. जबकि आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी फूलचंद केरकेट्टा हत्या करने के बाद अपने गांव से पालकोट थाना पैदल चलकर पहुंचा जोकि करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर है, यहां आरोपी सुबह के करीब 3:00 बजे गुरुवार को थाना पहुंचा और पुलिस के समक्ष घटना की जिम्मेदारी लेते हुए खुद को सरेंडर कर दिया.

इस मामले पर एसडीपीओ नजीर अख्तर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे की हालत में विवाद होने पर घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया है, साथ ही पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः

मंजीत और उदय साव हत्या मामले में तीन की गिरफ्तारी, फिर भी नहीं सुलझी है हत्याकांड की गुत्थी - THREE PEOPLE ARRESTED IN HAZARIBAGH

संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, परिजनों ने बताया जमीन विवाद में की गई हत्या - Dead body found

हजारीबाग में रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Dec 19, 2024, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.