महराजगंज: सोनौली पुलिस, एसएसबी और लखनऊ की नारकोटिक्स कंट्रोल विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 119 किलो चरस को बरामद किया है. साथ ही कुल आठ आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली. ज्वाइंट ऑपरेशन में तीन अलग-अलग स्थानों पर बरामदगी हुई. जिसमें एक कार से बरादम 71 किलो चरस भी शामिल है.
90 करोड़ की चरस बरामद: इंडो नेपाल सीमा क्षेत्र में गुरूवार को नशे के सौदागरों के खिलाफ कई विभाग की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया. जिसमें आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें चार आरोपी नेपाल के और तीन आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. तीन अगल अगल स्थानों से कुल 119 किलो चरस बरामद हुआ है. सबसे बड़ी बरामदगी सोनौली मुख्य प्रवेश द्वार से हुई. यहां बिहार नंबर की एक कार से 71 किलो बरामद हुआ. स्कार्पियों में तीन बिहार और एक कुशीनगर का आरोपी था. पुलिस सभी को गिरफ्तार कर लिया. बरामद चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 90 करोड़ बताई जा रही है.
तीन अलग अलग स्थानों से मिला 119 किलो नशे का सामान: सोनौली कोतवाली के प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलया गया. गुरूवार को सोनौली कोतवाली क्षेत्र के तीन स्थानों से कुल 119 किलो चरस बरामद किया गया. श्याम काट बागीचा के पास से करीब दस किलो चरस के साथ बसंत खत्री को पकड़ा गया. सोनौली मुख्य प्रवेश द्वार से बिहार नंबर की स्कार्पियो से 71 किलो चरस बरामद किया गया. तीसरी बरामदगी 38 किलो चरस आईसीपी के पास हुई है.
'नशे के सौदागरों के खिलाफ चलता रहेगा अभियान': एसपी सोमेन्द्र मीना ने बताया कि गुरूवार को सोनौली कोतवाली क्षेत्र में 119 किलो मादक पदार्थ चरस की बरामदगी हुई है. आठ आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है. सभी आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई है. एक गाड़ी भी बरामद किया गया है. नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें : कासगंज में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत , परीक्षार्थी सहित दो की मौत, तीन छात्र गंभीर