ETV Bharat / state

गेहूं की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी, 33 लाख का डोडाचूरा और 2 वाहन जब्त, तीन गिरफ्तार - Doda sawdust smuggling - DODA SAWDUST SMUGGLING

चित्तौड़गढ़ के सदर निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 33 लाख रुपए का डोडाचूरा जब्त किया है. मामले में 2 वाहन जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Drug smuggling under the guise of wheat
गेहूं की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी (ETV Bharat Chittorgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 3, 2024, 8:50 PM IST

चित्तौड़गढ़. सदर निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान गेहूं की आड़ में डोडाचूरा की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए 3 क्विटंल 28 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पिकअप की एस्कोर्टिंग कर रही एक कार को भी जब्त किया है. जब्त डोडाचूरा की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 33 लाख रुपए बताई गई.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थाें की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी परबतसिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के नेतृत्व में संजय शर्मा थानाधिकारी थाना सदर निम्बाहेडा व टीम की ओर से हाइवे पर नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान हाइवे रोड पर अहीरपुरा के पास नीमच की ओर से एक कार आई. इसे रोककर पूछताछ कर रहे थे कि कार के पीछे एक पिकअप आई. जिसके चालक व उसके साथी को कार चालक ने भागने का इशारा किया.

पढ़ें: प्लाई की आड़ में ट्रक में मादक पदार्थों की तस्करी, 29 लाख का डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार - Doda Sawdust Seized In Chittorgarh

चालक की हरकत संदिग्ध होने के चलते पिकअप को रोककर नियमानुसार तलाशी ली गई. गेहूं के कट्टों के नीचे छिपाए प्लास्टिक के 16 कट्टों में 3 क्विंटल 28 किलो 900 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा मिला. अवैध डोडाचूरा, पिकअप व वेन्यू कार को जब्त कर मौके से कार चालक जोधपुर जिले के निवासी बाबूराम पुत्र ओमाराम पटेल, पिकअप चालक केकड़ी जिले के निवासी दीपक पुत्र रतनलाल रैगर एवं पिकअप में चालक सीट के पास में बैठा व्यक्ति बाड़मेर जिले के निवासी खेमाराम पुत्र बाबूलाल जाट को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से अवैध अफीम डोडाचूरा खरीद फरोख्त करने वालों के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है.

चित्तौड़गढ़. सदर निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान गेहूं की आड़ में डोडाचूरा की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए 3 क्विटंल 28 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पिकअप की एस्कोर्टिंग कर रही एक कार को भी जब्त किया है. जब्त डोडाचूरा की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 33 लाख रुपए बताई गई.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थाें की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी परबतसिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के नेतृत्व में संजय शर्मा थानाधिकारी थाना सदर निम्बाहेडा व टीम की ओर से हाइवे पर नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान हाइवे रोड पर अहीरपुरा के पास नीमच की ओर से एक कार आई. इसे रोककर पूछताछ कर रहे थे कि कार के पीछे एक पिकअप आई. जिसके चालक व उसके साथी को कार चालक ने भागने का इशारा किया.

पढ़ें: प्लाई की आड़ में ट्रक में मादक पदार्थों की तस्करी, 29 लाख का डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार - Doda Sawdust Seized In Chittorgarh

चालक की हरकत संदिग्ध होने के चलते पिकअप को रोककर नियमानुसार तलाशी ली गई. गेहूं के कट्टों के नीचे छिपाए प्लास्टिक के 16 कट्टों में 3 क्विंटल 28 किलो 900 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा मिला. अवैध डोडाचूरा, पिकअप व वेन्यू कार को जब्त कर मौके से कार चालक जोधपुर जिले के निवासी बाबूराम पुत्र ओमाराम पटेल, पिकअप चालक केकड़ी जिले के निवासी दीपक पुत्र रतनलाल रैगर एवं पिकअप में चालक सीट के पास में बैठा व्यक्ति बाड़मेर जिले के निवासी खेमाराम पुत्र बाबूलाल जाट को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से अवैध अफीम डोडाचूरा खरीद फरोख्त करने वालों के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.