ETV Bharat / state

नूंह में नशा तस्करी: स्मैक और अवैध हथियार सहित 4 आरोपी गिरफ्तार - Drug smuggling in Nuh

Drug smuggling in Nuh: नूंह में नशा तस्करी और अवैध हथियार का धंधा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. नूंह पुलिस ने स्मैक और अवैध हथियार के साथ 4 आरोपियों को धर दबोचा है.

Drug smuggling in Nuh
नूंह में नशा तस्करी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 8, 2024, 7:31 AM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह शहर नशा तस्करी और अवैध हथियार का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नूंह शहर थाना पुलिस ने 74.9 ग्राम नशीले पदार्थ स्मैक और अवैध देसी पिस्तौल के साथ 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद नशीले पदार्थ की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है. सभी आरोपियों के खिलाफ शहर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

नूंह में नशा तस्करी: वहीं, नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि निरीक्षक सतपाल सिंह प्रबंधक थाना शहर नूंह के नेतृत्व में गठित एक टीम अपराध की रोकथाम के लिए दिल्ली-अलवर मार्ग झंडा पार्क पर मौजूद थी. उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि तौफीक, शाहिद , इमरान गांव खेड़ला और राशिद निवासी झांडा जिला पलवल निवासी नशीले पदार्थ के कारोबार में संलिप्त है. फिलहाल खेड़ला गांव में एक मकान के पास नशीले पदार्थ स्मैक या हेरोइन की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं.

आरोपियों से स्मैक और अवैध हथियार बरामद: सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर मौके पर दबिश देते हुए 4 युवकों को काबू किया गया. जिन्होंने पूछताछ में अपनी पहचान तौफीक, शाहिद, इमरान और राशिद उपरोक्त के रूप में बताई. नियमानुसार नशीले पदार्थ की तलाशी ली गई. इस दौरान आरोपी युवक इमरान की जैकेट से एक सफेद रंग की पॉलिथीन बरामद हुई, जिसमें मिले पदार्थ की पुष्टि नशीला पदार्थ स्मैक के रूप में हुई, जबकि जेब से देसी तमंचा और 2 जिंदा राउंड भी मिले. इसी प्रकार सभी की तलाशी लेने पर अलग-अलग मात्रा में नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुआ. जिसका कुल वजन 74.9 ग्राम था. जिसकी कीमत लाखों रुपए में है.

आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस: सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना शहर नूंह में अवैध हथियार अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में केस दर्ज करके नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वे नशे की खेप कहां से लेकर आ रहे थे, और कहां इसे सप्लाई करने जा रहे थे. इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है उनके साथ-साथ इस धंधे में और कौन-कौन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में नशा तस्करी: लाखों की कीमत की हेरोइन के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक को लेकर 4 लोग गिरफ्तार, 2 सेंटर पर अंग्रेजी का पेपर रद्द

नूंह: हरियाणा के नूंह शहर नशा तस्करी और अवैध हथियार का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नूंह शहर थाना पुलिस ने 74.9 ग्राम नशीले पदार्थ स्मैक और अवैध देसी पिस्तौल के साथ 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद नशीले पदार्थ की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है. सभी आरोपियों के खिलाफ शहर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

नूंह में नशा तस्करी: वहीं, नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि निरीक्षक सतपाल सिंह प्रबंधक थाना शहर नूंह के नेतृत्व में गठित एक टीम अपराध की रोकथाम के लिए दिल्ली-अलवर मार्ग झंडा पार्क पर मौजूद थी. उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि तौफीक, शाहिद , इमरान गांव खेड़ला और राशिद निवासी झांडा जिला पलवल निवासी नशीले पदार्थ के कारोबार में संलिप्त है. फिलहाल खेड़ला गांव में एक मकान के पास नशीले पदार्थ स्मैक या हेरोइन की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं.

आरोपियों से स्मैक और अवैध हथियार बरामद: सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर मौके पर दबिश देते हुए 4 युवकों को काबू किया गया. जिन्होंने पूछताछ में अपनी पहचान तौफीक, शाहिद, इमरान और राशिद उपरोक्त के रूप में बताई. नियमानुसार नशीले पदार्थ की तलाशी ली गई. इस दौरान आरोपी युवक इमरान की जैकेट से एक सफेद रंग की पॉलिथीन बरामद हुई, जिसमें मिले पदार्थ की पुष्टि नशीला पदार्थ स्मैक के रूप में हुई, जबकि जेब से देसी तमंचा और 2 जिंदा राउंड भी मिले. इसी प्रकार सभी की तलाशी लेने पर अलग-अलग मात्रा में नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुआ. जिसका कुल वजन 74.9 ग्राम था. जिसकी कीमत लाखों रुपए में है.

आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस: सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना शहर नूंह में अवैध हथियार अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में केस दर्ज करके नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वे नशे की खेप कहां से लेकर आ रहे थे, और कहां इसे सप्लाई करने जा रहे थे. इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है उनके साथ-साथ इस धंधे में और कौन-कौन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में नशा तस्करी: लाखों की कीमत की हेरोइन के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक को लेकर 4 लोग गिरफ्तार, 2 सेंटर पर अंग्रेजी का पेपर रद्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.