ETV Bharat / state

तपोवन में 30 लाख की चरस के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार, विकासनगर में 9 लाख की स्मैक के साथ 1 अरेस्ट - CHARAS RECOVERED IN TEHRI

ऋषिकेश में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 30 लाख की चरस बरामद, पर्यटकों को बेचकर कमाना चाहते थे मोटा मुनाफा

CHARAS RECOVERED IN DEHRADUN
टिहरी में दो नशा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे (photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2024, 4:49 PM IST

टिहरी/विकासनगर: नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी क्रम में टिहरी पुलिस ने 30 लाख रुपए की चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं, विकासनगर में दून पुलिस ने लाखों रुपए की स्मैक के साथ एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. स्मैक की कीमत 9 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है.

टिहरी में 30 लाख रुपए की चरस बरामद: एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि सीआईयू टिहरी और थाना मुनि की रेती पुलिस ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया था. इसी बीच तस्कर शुभम और आदित्य को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों के कब्जे से 3 किलोग्राम से ज्यादा की चरस बरामद हुई. बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 30 लाख रुपए है.

तपोवन क्षेत्र में पर्यटकों को बेचने आए थे चरस: आयुष अग्रवाल ने बताया कि तस्कर कम समय में ज्यादा धन कमाने के लालच में हरिद्वार के देहात क्षेत्र से चरस को तपोवन क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को बेचने के लिए आए थे. पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और दोनों तस्करों को कोर्ट में पेश किया गया.

विकासनगर में 31 ग्राम स्मैक बरामद: विकासनगर में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 4 अक्टूबर को चेकिंग अभियान चलाया था. इसी बीच तस्कर सनी चुंग को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सनी चुंग के कब्जे से 31 ग्राम स्मैक बरामद हुई. बाजार में स्मैक की कीमत 9 लाख रुपए से अधिक है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की है.

जल्दी पैसा कमाने के लिए स्मैक की तस्करी: पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह विकासनगर गीता भवन के पास सिलाई का कार्य करता है और नशे का आदी है. अपने नशे की पूर्ति और जल्दी पैसा कमाने के लालच में वह बरेली से सस्ते दामों में स्मैक लाता था. स्मैक को वह विकासनगर और आसपास के क्षेत्र शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्रों को ऊंचे दामों पर बेचता था.

ये भी पढ़ें-

टिहरी/विकासनगर: नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी क्रम में टिहरी पुलिस ने 30 लाख रुपए की चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं, विकासनगर में दून पुलिस ने लाखों रुपए की स्मैक के साथ एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. स्मैक की कीमत 9 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है.

टिहरी में 30 लाख रुपए की चरस बरामद: एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि सीआईयू टिहरी और थाना मुनि की रेती पुलिस ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया था. इसी बीच तस्कर शुभम और आदित्य को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों के कब्जे से 3 किलोग्राम से ज्यादा की चरस बरामद हुई. बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 30 लाख रुपए है.

तपोवन क्षेत्र में पर्यटकों को बेचने आए थे चरस: आयुष अग्रवाल ने बताया कि तस्कर कम समय में ज्यादा धन कमाने के लालच में हरिद्वार के देहात क्षेत्र से चरस को तपोवन क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को बेचने के लिए आए थे. पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और दोनों तस्करों को कोर्ट में पेश किया गया.

विकासनगर में 31 ग्राम स्मैक बरामद: विकासनगर में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 4 अक्टूबर को चेकिंग अभियान चलाया था. इसी बीच तस्कर सनी चुंग को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सनी चुंग के कब्जे से 31 ग्राम स्मैक बरामद हुई. बाजार में स्मैक की कीमत 9 लाख रुपए से अधिक है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की है.

जल्दी पैसा कमाने के लिए स्मैक की तस्करी: पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह विकासनगर गीता भवन के पास सिलाई का कार्य करता है और नशे का आदी है. अपने नशे की पूर्ति और जल्दी पैसा कमाने के लालच में वह बरेली से सस्ते दामों में स्मैक लाता था. स्मैक को वह विकासनगर और आसपास के क्षेत्र शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्रों को ऊंचे दामों पर बेचता था.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.