नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ड्रग तस्करों पर लगातार लगाम कसने में जुटी है. नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की धरपकड़ भी खूब की जा रही है. ड्रग तस्करी के सिलसिले में छापेमारी करते हुए दक्षिणी दिल्ली के महरौली पुलिस ने एक विदेशी ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान विक्टर के रूप में हुई है. वह छतरपुर पहाड़ी इलाके में रह रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से 70.90 ग्राम हेरोइन बरामद किया है.
दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक ड्रग पेडलर 60 फुटा रोड छतरपुर पहाड़ी के पास आने वाला है. इनपुट के अनुसार पुलिस ने इलाके में जाल बिछाया. रात के लगभग 10:45 में एक संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखा. जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी को भापकर वह वहां से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरानउसके पास से 70.90 ग्राम हीरोइन बरामद किया गया है.
- यह भी पढ़ें- सुकेश की शिकायत पर सत्येंद्र जैन के खिलाफ होगी सीबीआई जांच, पूर्व जेलर बोले- इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ
दक्षिण दिल्ली से दो शराब तस्कर गिरफ्तार: दक्षिण दिल्ली जिला के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों शराब तस्कर जल्दी पैसे कमाने और अमीर बनने के लालच में शराब तस्करी करते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमन और सुनील के रूप में हुई है. दोनों के कब्जे से 33 कार्टन बरामद किया गया जिसमें पांच बोतल शराब, 7 हाफ, 801 क्वार्टर, 115 बियर की बोतले और 225 बियर की कैन बरामद की गई है. अपराध में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.