फतेहाबाद: हरियाणा की फतेहाबाद पुलिस ने दो नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नशा तस्करों के पास से 30 लाख रुपये की कीमत का गांजा बरामद किया है. फतेहाबाद पुलिस के मुताबिक उन्हें नशा तस्करों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर टीम का गठन कर पुलिस ने छापेमारी की और आरोपियों को गिरफ्तार किया. फतेहाबाद पुलिस की टीम ने लाली गांव के एक मकान पर छापेमारी की.
पुलिस ने दो नशा तस्कर को किया गिरफ्तार: फतेहाबाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 30 लाख रुपये का नशीला पदार्थ बरामद किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी लाली गांव में किराये के मकान में रह रहे थे. यहीं से वो नशे का व्यापार चला रहे थे. फतेहाबाद डीएसपी जयपाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि गांव लाली मे एक मकान में भारी मात्रा मे नशीला पदार्थ रखा हुआ है.
284 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद: फतेहाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर गांव लाली में छापेमारी की. पुलिस को मकान से भारी मात्रा में 284 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बाइक भी बरामद की है. पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान रणजीत और प्रकाश के रूप में हुई है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पता लगाया जा रहा है कि आखिर गांजा कहां से लाया जा रहा था. अभी तक की जांच में पता लगा है कि हरियाणा और पंजाब में गांजे की सप्लाई की जाती थी.