गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेंड्रा थाना क्षेत्र में मां-बेटे के रिश्तों को कलंकित करने का मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग मां को उसके ही खून ने मौत की नींद सुला दिया.सुनने में अजीब लगे लेकिन ये सच है. एक बेबस और लाचार मां के लिए इससे बड़ा दुख नहीं हो सकता कि उसका अपना ही बेटा उसे मौत दे दे.जो मां अपने बेटे को कलेजे का टुकड़ा मानती थी.आज उसी मां को लहुलूहान करके मरने के लिए बेटा छोड़ गया.आखिरकार हॉस्पिटल में सांसों के लिए संघर्ष करते मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
कहां हुई घटना ? : पेंड्रा में नशेड़ी बेटा अपनी ही मां का काल बन गया. यहां के पतगवा गांव के राठौर मोहल्ले में दिल को झकझोरने वाली वारदात सामने आई.यहां निर्मला गौतम अपने बेटे शिवम गौतम के साथ रहती थी.शिवम को नशा करने की बुरी आदत थी. दिन भर नशा करने और बेरोजगार होने के कारण आए दिन उसे पैसों की जरुरत पड़ती.इसके लिए वो अपनी मां पर दबाव बनाता.मां भी कई बार पैसे देती और जब नहीं होते उसे मना करती.बीते दिन भी शिवम ने अपनी मां से पैसे मांगे.निर्मला को पता था कि वो पैसों का क्या करेगा.लिहाजा निर्मला ने शिवम को पैसे नहीं दिए.इसके बाद जो हुआ वो दिल दहलाने वाला था.
लोहे के रॉड से मां की पिटाई : नशेड़ी बेटा जिसे खुद अपने ऊपर कंट्रोल नहीं उसे रिश्तों की कद्र होती भी कैसे.लिहाजा शिवम ने नशे की हालत में ही अपनी मां पर लोहे के रॉड से हमला किया.हमला एक दो बार होता तो शायद निर्मला बच जाती.लेकिन शिवम ने बेकाबू होकर ताबड़तोड़ कई वार निर्मला पर कर दिए.निर्मला भी लोहे के रॉड को सह नहीं पाई और जमीन पर गिर गई.इसके बाद घरवालों ने घायल हालत में उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया,जहां नाजुक हालत को देखकर निर्मला को बिलासपुर के सिम्स रेफर किया गया.लेकिन सिम्स में इलाज के दौरान निर्मला की सांसें रुक गई.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार : निर्मला की मौत के बाद पुलिस में हत्या का मामला दर्ज हुआ.जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस को शिवम ने बताया कि वो नशे का आदी है.हर बार मां से पैसे मांगने पर विवाद होता था.जिस दिन घटना हुई.उस दिन भी शिवम ने पैसे मांगे और मां ने नहीं दिए.जिसके बाद गुस्से में आकर उसने मां पर हमला कर दिया. शिवम के कबूलनामे के बाद पुलिस ने हत्या की धारा लगाकर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा है.