जयपुर: राजधानी के कोतवाली थाना इलाके में सीतारामजी मंदिर के महंत और पुजारी से मारपीट का मामला सामने आया है. घटना शनिवार अल सुबह की है. एक नशेड़ी मंदिर का गेट खोलकर अंदर घुसा, तो महंत और पुजारी ने रोक-टोक की, तो नशेड़ी ने डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया. नशेड़ी काफी देर तक डंडे से मारपीट करता रहा. इस दौरान शोर शराबा सुनकर अन्य व्यक्ति मौके पर पहुंचा और बीचबचाव किया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया.
कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक गोधराज मीणा के मुताबिक छोटी चौपड़ के पास सीतारामजी मंदिर में शनिवार सुबह करीब 4 मंदिर के महंत और पुजारी के साथ मारपीट की घटना हुई है. सीताराम जी मंदिर के महंत नंदकिशोर शर्मा और पुजारी मंदिर में पूजा-पाठ करने की तैयारी कर रहे थे. मंदिर का गेट बंद था. इस दौरान एक युवक मंदिर का गेट खोलकर अंदर आ गया. नशेड़ी होने की वजह से मंदिर के महंत और पुजारी ने युवक को अंदर आने के लिए मना किया.
इस बात पर नशेड़ी ने मंदिर के महंत और पुजारी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. नशेड़ी ने हाथ में डंडा लेकर महंत और पुजारी के साथ मारपीट की. नीचे फर्श पर गिरने के बाद भी मारपीट करते रहा. मारपीट के दौरान मंदिर के महंत और पुजारी के शरीर पर कई जगह चोटें भी आई हैं. बचाव के लिए महंत और पुजारी पुकारने लगे, तो एक अन्य व्यक्ति दौड़कर पहुंचा, जिसने बीचबचाव किया. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. यह पूरा घटनाक्रम मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुआ है. मारपीट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें: बाड़मेर में युवक की बेरहमी से पिटाई, वीडियो देख पुलिस ने की कार्रवाई - Youth Brutally Assaulted
सीतारामजी मंदिर के महंत ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. महंत की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके बिहार निवासी आरोपी लखन सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी नशे का आदी है, वह बजाज नगर में रहता है. मारपीट के दौरान गिरने से नशेड़ी युवक के भी चोट लगी है.