बागपत : जिले में मंगलवार सुबह सरूरपुर गांव में सूजरा मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. इलाके में हाईटेंशन लाइन के नीचे खड़े एक कैंटर (डीसीएम) में करंट उतरने से आग लग गई और उसमें सो रहे चालक की मौत हो गई. करंट लगने से दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, ये दर्दनाक हादसा कोतवाली बागपत क्षेत्र के सरूरपुर गांव में सूजरा मार्ग पर हुआ है. बताया जा रहा है कि शामली जनपद के बरनावी गांव का रहने वाला राशिद मुर्गे लेने के लिए पानीपत से पहुंचा था. सोमवार रात को ही वह गाड़ी को सूजरा मार्ग पर खड़ा कर सो गया था. वहीं उसके ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से रात करीब तीन बजे डीसीएम में करंट उतार गया और उसमें आग लग गई. आग लगने से राशिद कैंटर में ही फंस गया. जिससे राशिद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, कैंटर में मौजूद उसके दो साथी गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एसएचओ बागपत दीक्षित त्यागी ने बताया कि एक कैंटर (डीसीएम) पोल्ट्री फार्म से मुर्गों को लेने आया था. वह आराम करने के लिए हाईटेंशन लाइन के नीचे कैंटर खड़ा कर सो गए था. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और डीसीएम जलकर खाक हो गया.
यह भी पढ़ें : चोरी करने छत पर चढ़ा युवक, 11 हजार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई मौत