ETV Bharat / state

दानापुर में युवक की मौत के बाद आक्रोशितों ने पुलिस वाहन को फूंका, पुलिस पर वसूली का आरोप - Police Vehicle Set On Fire In Patna - POLICE VEHICLE SET ON FIRE IN PATNA

Accident In Patna: पटना से सटे शाहपुर स्थित उसरी में ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला किया और पुलिस वाहन में आग लगा दी. जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. आगे पढे़ं पूरी खबर.

Police Vehicle Set On Fire In Patna
पटना में पुलिस टीम पर हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 22, 2024, 8:36 AM IST

Updated : May 22, 2024, 9:47 AM IST

पटना में पुलिस टीम पर हमला (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना सटे दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है. यहां उसरी बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मौत से गुस्साए लोगों ने घटनास्थल पर पहुंची शाहपुर थाना की गश्ती वाहन पर ईंट-पत्थर से हमला किया और उसे आग के हवाले कर दिया. इस घटना मे दो पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं.

लोगों ने लगाया अवैध वसूली का आरोप: घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के कई थानों की पुलिस दानापुर एसडीएम और एएसपी भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं. इधर ग्रामीणों का आरोप है कि उसरी बाजार में शाहपुर थाना की पुलिस प्रतिदिन रात के अंधेरे में पुलिस टीम ट्रैक्टर और ट्रकों से अवैध वसूली करती है. आज भी ट्रैक्टर चालक अवैध वसूली से बचने के लिए भाग रहा था, इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और ट्रैक्टर पलट गया. जिसमें उसकी मौत हो गई.

दो पुलिसकर्मी घायल: वहीं दानापुर एएसपी सुश्री दीक्षा ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी बाजार में ट्रैक्टर पलटने से एक चालक की मौत हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची है, गश्ती टीम पहले पहुंची थी, जिस पर हंगामा कर रहे ग्रामीणों के द्वारा वाहन पर हमला किया गया और आग लगा दी गई. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल है.

"फिलहाल पुलिस यहां कैंप कर रही है, साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. अवैध वसूली में जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी सीसीटीवी के आधार पर जांच की जारी है. माहौल शांत करने को लेकर लोगों से अपील की जा रही है."-दीक्षा, एएसपी दानापुर

पढ़ें-पटना में दो पक्षों में जमकर मारपीट, बीच-बचाव करने गई पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष जख्मी

पटना में पुलिस टीम पर हमला (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना सटे दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है. यहां उसरी बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मौत से गुस्साए लोगों ने घटनास्थल पर पहुंची शाहपुर थाना की गश्ती वाहन पर ईंट-पत्थर से हमला किया और उसे आग के हवाले कर दिया. इस घटना मे दो पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं.

लोगों ने लगाया अवैध वसूली का आरोप: घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के कई थानों की पुलिस दानापुर एसडीएम और एएसपी भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं. इधर ग्रामीणों का आरोप है कि उसरी बाजार में शाहपुर थाना की पुलिस प्रतिदिन रात के अंधेरे में पुलिस टीम ट्रैक्टर और ट्रकों से अवैध वसूली करती है. आज भी ट्रैक्टर चालक अवैध वसूली से बचने के लिए भाग रहा था, इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और ट्रैक्टर पलट गया. जिसमें उसकी मौत हो गई.

दो पुलिसकर्मी घायल: वहीं दानापुर एएसपी सुश्री दीक्षा ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी बाजार में ट्रैक्टर पलटने से एक चालक की मौत हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची है, गश्ती टीम पहले पहुंची थी, जिस पर हंगामा कर रहे ग्रामीणों के द्वारा वाहन पर हमला किया गया और आग लगा दी गई. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल है.

"फिलहाल पुलिस यहां कैंप कर रही है, साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. अवैध वसूली में जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी सीसीटीवी के आधार पर जांच की जारी है. माहौल शांत करने को लेकर लोगों से अपील की जा रही है."-दीक्षा, एएसपी दानापुर

पढ़ें-पटना में दो पक्षों में जमकर मारपीट, बीच-बचाव करने गई पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष जख्मी

Last Updated : May 22, 2024, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.