ETV Bharat / state

हल्द्वानी में आंतक का पर्याय बने आवारा पशु, सांड को बचाने के चक्कर में कार चालक की मौत - Car fell into the canal in Nainital - CAR FELL INTO THE CANAL IN NAINITAL

Car fell into the canal in Nainital हल्द्वानी में सड़क पर सांड आने की वजह से एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई है, जिससे हादसे में कार चालक की दबकर मौत हो गई है. मृतक व्यक्ति की पहचान अखिलेश नेगी उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है.

Car fell into the canal in Nainital
कॉन्सेप्ट इमेज (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 22, 2024, 5:36 PM IST

हल्द्वानी: सड़कों पर आवारा पशुओं की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं, जिससे लोगों की जान जा रही है. इसी क्रम में हल्द्वानी सितारगंज मार्ग गौलापार में देर रात तेज रफ्तार कार सांड को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिससे चालक की दबकर मौत हो गई है. बहरहाल लोगों ने आवारा पशुओं को पकड़ने की प्रशासन से मांग उठाई है.

अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार: पुलिस के मुताबिक कुंवरपुर गौलापार निवासी अखिलेश नेगी ( उम्र 28 वर्ष) बुधवार रात करीब एक बजे कार से घर लौट रहे थे. इसी बीच जब वह खेड़ा देवला पहुंचे था, तो सामने से सांड आ गया. सांड को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिससे अखिलेश (चालक) अपनी कार के नीचे दब गए.

हादसे के संबंध में परिवार में मचा कोहराम: हादसे के बाद उन्हें आनन-फानन में राहगीरों द्वारा 108 सेवा के जरिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया है. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: सड़कों पर आवारा पशुओं की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं, जिससे लोगों की जान जा रही है. इसी क्रम में हल्द्वानी सितारगंज मार्ग गौलापार में देर रात तेज रफ्तार कार सांड को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिससे चालक की दबकर मौत हो गई है. बहरहाल लोगों ने आवारा पशुओं को पकड़ने की प्रशासन से मांग उठाई है.

अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार: पुलिस के मुताबिक कुंवरपुर गौलापार निवासी अखिलेश नेगी ( उम्र 28 वर्ष) बुधवार रात करीब एक बजे कार से घर लौट रहे थे. इसी बीच जब वह खेड़ा देवला पहुंचे था, तो सामने से सांड आ गया. सांड को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिससे अखिलेश (चालक) अपनी कार के नीचे दब गए.

हादसे के संबंध में परिवार में मचा कोहराम: हादसे के बाद उन्हें आनन-फानन में राहगीरों द्वारा 108 सेवा के जरिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया है. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.