ETV Bharat / state

खूंटी में दो गाड़ियों की भीषण टक्कर, चार की मौत - खूंटी में तीन की मौत

Road accident in Khunti. खूंटी में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. हादसा कर्रा थाना क्षेत्र में हुआ. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है.

road accident in Khunti
road accident in Khunti
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 16, 2024, 10:06 AM IST

Updated : Feb 16, 2024, 2:16 PM IST

खूंटीः जिले में रफ्तार और अवैध परिवहन की वजह से भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 4 लोगों की मौत हुई है. दो गाड़ियों के आपस में टकराने से यह हादसा हुआ. यह दुर्घटना जिले के कर्रा थाना क्षेत्र में हुई है.

बता दें कि जिले के कर्रा-खूंटी मुख्य सड़क पर शुक्रवार सुबह हुए टर्बो और हाइवा के बीच भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में ड्राइवर दिनेश पाहन, सोमा पाहन, पंकज मुंडा और शानिचरवा बाखला शामिल है. मृतकों में तीन ड़ूमरदगा के सिलादोन निवासी थे और एक सोदाग गांव के खसवाटोली का निवासी था. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह छह बजे चिप्स लदा हाइवा कर्रा से खूंटी की ओर आ रहा था, जबकि टर्बो बालू लेकर लोधमा की ओर जा रहा था. तभी चांपी हेसला मोड़ के समीप हाइवा एवं टर्बो में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतना जबरदस्त था कि हाइवा टर्बो के ऊपर चढ़ गया. जिससे दबकर टर्बो में सवार चालक समेत चार लोगों की दबकर मौत हो गयी.

जानकारी के अनुसार कर्रा के सिरका स्थि कर्सर से बगैर चालान के चिप्स लेकर हाइवा खूंटी की तरफ जा रहा था. जबकि कांची नदी से अवैध बालू लेकर टर्बो लोधमा की तरफ जा रहा था इसी दौरान दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गईं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टर्बो के परखच्चे उड़ गए और सभी टर्बो सवार दब गए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और चार क्रेन के सहारे टर्बो में दबे हाइवा को निकाला गया. उसके बाद टर्बो में दबे चारों शवो को निकालकर पुलिस ने सदर अस्पताल भेज दिया. कर्रा पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सभी दबे लोगों को निकाला गया लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका. टर्बो ड्राइवर समेत कुल चार लोगों की मौत हो गयी.

इस हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. खनन विभाग लगातार दावा करता रहा है कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगाम लगाया जा रहा है लेकिन इस हादसे ने खनन विभाग के सभी दावों पर पानी फेर दिया. हालांकि खनन विभाग के इंस्पेक्टर सुबोध सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है कि हाइवा में लदे चिप्स का चालान था या नहीं. उन्होंने कहा कि उन्हें भी सूचना मिली है कि कुछ दिनों से अवैध खनन माफिया खनिजों का अवैध परिवहन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्रवाई फिर से शुरू की जाएगी. गौरतलब है कि गत वर्ष तोरपा थाना क्षेत्र के तोरपा भाया कर्रा मुख्य सड़क पर अलग अलग हुए हादसे के कारण आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. सभी घटनाएं अवैध बालू लदे हाइवा की तेज रफ्तार के कारण हुई थी.

खूंटीः जिले में रफ्तार और अवैध परिवहन की वजह से भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 4 लोगों की मौत हुई है. दो गाड़ियों के आपस में टकराने से यह हादसा हुआ. यह दुर्घटना जिले के कर्रा थाना क्षेत्र में हुई है.

बता दें कि जिले के कर्रा-खूंटी मुख्य सड़क पर शुक्रवार सुबह हुए टर्बो और हाइवा के बीच भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में ड्राइवर दिनेश पाहन, सोमा पाहन, पंकज मुंडा और शानिचरवा बाखला शामिल है. मृतकों में तीन ड़ूमरदगा के सिलादोन निवासी थे और एक सोदाग गांव के खसवाटोली का निवासी था. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह छह बजे चिप्स लदा हाइवा कर्रा से खूंटी की ओर आ रहा था, जबकि टर्बो बालू लेकर लोधमा की ओर जा रहा था. तभी चांपी हेसला मोड़ के समीप हाइवा एवं टर्बो में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतना जबरदस्त था कि हाइवा टर्बो के ऊपर चढ़ गया. जिससे दबकर टर्बो में सवार चालक समेत चार लोगों की दबकर मौत हो गयी.

जानकारी के अनुसार कर्रा के सिरका स्थि कर्सर से बगैर चालान के चिप्स लेकर हाइवा खूंटी की तरफ जा रहा था. जबकि कांची नदी से अवैध बालू लेकर टर्बो लोधमा की तरफ जा रहा था इसी दौरान दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गईं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टर्बो के परखच्चे उड़ गए और सभी टर्बो सवार दब गए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और चार क्रेन के सहारे टर्बो में दबे हाइवा को निकाला गया. उसके बाद टर्बो में दबे चारों शवो को निकालकर पुलिस ने सदर अस्पताल भेज दिया. कर्रा पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सभी दबे लोगों को निकाला गया लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका. टर्बो ड्राइवर समेत कुल चार लोगों की मौत हो गयी.

इस हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. खनन विभाग लगातार दावा करता रहा है कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगाम लगाया जा रहा है लेकिन इस हादसे ने खनन विभाग के सभी दावों पर पानी फेर दिया. हालांकि खनन विभाग के इंस्पेक्टर सुबोध सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है कि हाइवा में लदे चिप्स का चालान था या नहीं. उन्होंने कहा कि उन्हें भी सूचना मिली है कि कुछ दिनों से अवैध खनन माफिया खनिजों का अवैध परिवहन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्रवाई फिर से शुरू की जाएगी. गौरतलब है कि गत वर्ष तोरपा थाना क्षेत्र के तोरपा भाया कर्रा मुख्य सड़क पर अलग अलग हुए हादसे के कारण आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. सभी घटनाएं अवैध बालू लदे हाइवा की तेज रफ्तार के कारण हुई थी.

ये भी पढ़ेंः

पलामू में सड़क हादसा: कार की टक्कर से समाजसेवी की मौत, ग्रामीणों ने डालटनगंज बालूमाथ रोड को किया जाम

पाकु़ड़ में हाइवा की चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

विवाह का कार्ड बांटकर लौट रहे थे ससुर और दामाद, सड़क दुर्घटना में गई दोनों की जान

Last Updated : Feb 16, 2024, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.