गिरिडीहः जल जीवन मिशन में बरती गई अनियमितता को लेकर झारखंड सरकार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, गिरिडीह-01 के कार्यपालक अभियंता कुमार नीरज को निलंबित कर दिया है. निलंबन की यह कार्रवाई गुरुवार को की गई है. सरकार के विशेष सचिव राजीव रंजन कुमार ने यह आदेश जारी किया है.
क्या है आदेश में
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जिसमें कहा गया है कि पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, गिरिडीह-01 अंतर्गत निर्माण की जा रही पेयजलापूर्ति योजनाओं के निष्पादन के दौरान कार्यपालक अभियंता के द्वारा वित्तीय अनियमितता बरतने एवं अन्य बिंदुओं से की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी. ऐसे में इसकी जांच कार्रवाई गई.
जांच में आरोप मिला सत्य
इन शिकायत पर जांच के लिए उड़नदस्ता दल गठन किया गया. दल के द्वारा जो रिपोर्ट समर्पित की गई उसमें यह बताया गया कि कुमार नीरज (कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, गिरिडीह-01) के द्वारा प्रमंडल अंतर्गत कलस्टर- 18, कलस्टर- 23, कलस्टर- 30 और कलस्टर- 33 के तहत निर्माणाधीन जलापूर्ति योजनाओं के बिना कार्य कराये राशि की निकासी करने संबंधी प्रतिवेदित आरोप प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया.
जांच दल ने इसके अलावा नीरज द्वारा विभागीय निर्देशों का अनुपालन नहीं करते हुए जल सहियाओं की बकाया राशि लेप्स कराने का भी दोषी पाया गया. ऐसे में जांच रिपोर्ट के बाद नीरज को निलंबित करते हुए. विभागीय कार्यवाही संचालित करने का निर्णय लिया गया. निलंबन अवधि में नीरज का मुख्यालय पेयजल एवं स्वच्छता अंचल, चाईबासा निर्धारित किया गया हैं. इसका भी उल्लेख आदेश में किया गया है.
ईटीवी ने प्रमुखता से दिखायी थी खबर
बता दें कि पीएचईडी 01 के क्षेत्र में जल जीवन मिशन की स्थिति काफी बदहाल है. यहां काम पूर्ण हुआ नहीं, लोगों के घर तक पानी पहुंचा नहीं और पैसे की निकासी कर ली गई. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है. इससे जुड़ी कई खबर प्रकाशित करते हुए विभाग के आलाधिकारी का ध्यान इस और आकृष्ट किया.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह के बगोदर में नल- जल योजना का बुरा हाल, जांच में जेई ने पाई गड़बड़ी