गिरिडीह: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही टिकट की चाह पाले नेता एक्टिव हो गए हैं. हर विधानसभा सीट पर दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है. भाजपा में भी सभी विधानसभा सीटों पर कई दावेदार देखे जा रहे हैं. गिरिडीह विधानसभा सीट पर एक दर्जन दावेदार हैं, तो जमुआ में भी दावेदार सामने आने लगे हैं. यहां वर्तमान विधायक केदार के सामने जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य डॉ शैलेन्द्र चौधरी ने दावेदारी पेश कर दी है. डॉ शैलेन्द्र लगातार जमुआ में सक्रिय हैं.
ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए डॉ चौधरी ने कहा कि यहां के विधायक पार्टी नेता केदार हाजरा हैं. विधायक केदार ने काम किया है लेकिन अब नई पीढ़ी को मौका मिलना चाहिए. उन्हें उम्मीद है कि इस बार पार्टी आलाकमान उन्हें मौका देगा. डॉ चौधरी का कहना है कि जमुआ में अहम मुद्दा भ्रष्टाचार है. यहां हर सरकारी व्यवस्था में भ्रष्टाचार हावी यही. सिस्टम को जंग लग गया है. आम जनों का काम नहीं हो पाता है. इस जंग को हटाना है. इसके अलावा सुदूरवर्ती गांव की सड़कों को भी बेहतरीन बनाना है. मेडिकल सुविधा को भी दुरूस्त करना है. ताकि गांव के लोगों का इलाज उनके ही समीप के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही हो सके. वे सिर्फ जनता की सेवा करना चाहते हैं.
पार्टी नेता भी जता रहे हैं विश्वास
डॉ चौधरी कहते हैं कि वे जमुआ के हरेक पंचायत से वाकिफ हैं. हरेक पंचायत की समस्या वे समझ रहे हैं. यहां की जनता से भी वे मिलते रहते हैं. जनता का विश्वास भी उनके प्रति बढ़ा है. पार्टी के नेता भी उनपर विश्वास जता रहे हैं.
यहां बता दें कि जमुआ विधायक केदार हाजरा इस सीट पर तीन बार जीत दर्ज कर चुके हैं. इस बीच शैलेन्द्र चौधरी की देवेदारी से यहां की राजनीति गरमा चुकी है.
ये भी पढ़ें:
झारखंड में राजनीतिक गिद्ध मंडराने लगे हैं- सीएम हेमंत सोरेन - Sarkar Aapke Dwar