आगरा: पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उनके बेटे डॉ. संजीव पाल का एक ऑटो चालक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. ऑटो चालक की शिकायत पुलिस ने संजीव पाल को हिरासत में लिया है. इतना ही नहीं, वायरल वीडियो के की वजह से सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि अभी कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री के पोते ने कोर्ट में सरेंडर किया है.
वायरल वीडियो आरबीएस डिग्री कॉलेज परिसर का गुरुवार सुबह करीब 11.15 बजे का बताया जा रहा है. वीडियो में एक युवक के साथ मारपीट की जा रही है, जो कि ऑटो चालक है. एक शख्स लाठी से उसकी पिटाई कर रहा है. दूसरे लोगों ने उसके बाल पकड़े हुए हैं. जो शख्स लाठी से ऑटो चालक की पिटाई कर रहा है, वह पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान का बेटा डॉ. संजीव पाल सिंह बताया जा रहा है, जो कॉलेज में कॉमर्स डिपार्टमेंट के हैड है.
पुलिस ने लिखा मुकदमा, हिरासत में लिया : इस मामले में हरिपवर्त थाना के प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व मंत्री के बेटे संजीव पाल पर मारपीट का आरोप है. पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में कुछ लोग हिरासत में भी लिए गए हैं. इधर, ऑटो चालक के साथ कॉलेज में क्यों मारपीट हुई, इसकी जानकारी के लिए कॉलेज के प्रिंसिपल को फोन किया गया तो उनसे बात नहीं हो पाई.
पहले पोते ने खूब कराई फजीहत : बता दें कि पूर्व मंत्री के पोते दिव्यांश चौधरी पर शूज कारोबारी और उसकी बेटी पर कार चढ़ाने का आरोप लगा था. जिसका शाहगंज थाना में मुकदमा दर्ज हुआ. जिसमें दिव्यांश की फरारी की वजह से पुलिस ने पूर्व मंत्री के मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया. इसके साथ ही पूर्व मंत्री के आवास से दिव्यांश की कार बरामद की. पुलिस ने मुनादी भी करवाई. अब बीते दिनों दिव्यांश ने कोर्ट में सरेंडर किया. जिससे भी पूर्व मंत्री उदयभान की खूब किरकिरी हुई है. अब बेटे पर आरोप हैं.