कुचामनसिटी. नावां कस्बे के निवासी एवं यहां के अस्पताल में बतौर चिकित्सक सेवाऐं दे चुके डॉ रामरतन यादव को सरकार ने राजस्थान मेडिकल काउंसिल में सदस्य नियुक्त किया है. जिससे नावां का हर नागरिक खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
नावां निवासी डॉ यादव के अनुज एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविन्दी के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि डॉ रामरतन यादव की स्कूली शिक्षा नावां के ही उच्च माध्यमिक विद्यालय से हुई. वे पूर्व में नावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बतौर चिकित्सा अधिकारी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वर्तमान में डॉ यादव श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर हैं जिनको राजस्थान सरकार की मेडिकल की सर्वोच्च संस्था राजस्थान मेडिकल काउंसिल आरएमसी का सदस्य बनाया गया है. इनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा. डॉ रामरतन अपने मूल पद के साथ-साथ सदस्य मेडिकल काउंसिल/बोर्ड के दायित्व भी निभाएंगे.
पढ़ें: डॉक्टर्स डे पर होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, उत्कृष्ट सेवा देने वाले चिकित्सक होंगे सम्मानित
गौरतलब है कि डॉ यादव वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में पीजी एडमिशन के इंचार्ज भी हैं व सीकर जिला स्तरीय कोचिंग निगरानी कमेटी के सदस्य भी हैं. इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार, अधीक्षक डॉ महेंद्र कुमार तथा श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की फैकल्टी, चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ व प्रशासनिक अधिकारियों ने यादव को बुके देकर व माला पहनाकर स्वागत किया और बधाइयां दी. डॉ यादव को आरएमसी में सदस्य बनाये जाने पर नावां के गणमान्य नागरिकों एवं संस्थाओं ने भी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है.