ETV Bharat / state

यूपी राजस्व परिषद के नए अध्यक्ष बने डॉ. रजनीश दुबे, बैठक कर लंबित मामलों के जल्द निस्तारण के दिए निर्देश - यूपी राजस्व परिषद अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष हेमंत राव (UP Revenue Council Chairman) गुरुवार को रिटायर हो गए. इसके बाद इस पद पर डॉ. रजनीश दुबे को नियुक्त किया गया. नए अध्यक्ष ने कार्यभार संभाल लिया है. अधिकारियों के साथ बैठक अपनी प्राथमिकताएं भी गिना दी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 6:23 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष हेमंत राव 29 फरवरी को सेवानिवृत हो गए. राज्य सरकार ने अब इस पद की जिम्मेदारी सीनियर आईएएस अधिकारी रजनीश दुबे को सौंपी है. नए अध्यक्ष रजनीश दुबे कार्यभार संभाल लिया है. गुरुवार को उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की.

डॉ. रजनीश ने अधिकारियों को राजस्व विभाग संबंधित नीतियों की फाइलों को तत्काल निस्तारित करने के लिए कहा. इसके अलावा लंबित वादों के जल्द निस्तारण करने की बात कही है.

राजस्व परिषद चेयरमैन के हेमंत राव गुरुवार को रिटायर हुए. प्रमुख सचिव राजस्व सुधीर गर्ग भी रिटायर हो गए. इसी के साथ DG सिविल डिफेंस UP IPS मुकुल गोयल (1987) भी रिटायर हो गए.

राजस्व विभाग अध्यक्ष पद उत्तर प्रदेश में मुख्य सचिव और कृषि उत्पादन आयुक्त के समान सबसे ऊंची पोस्ट मानी जाती है. राजस्व विभाग का अध्यक्ष भविष्य में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की कुर्सी का प्रबल दावेदार होता है.

माना जाता है कि लोकसभा चुनाव के बाद वर्तमान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र रिटायर हो जाएंगे. ऐसे में डॉक्टर रजनीश दुबे के लिए यह बहुत अच्छा मौका होगा. डॉ. रजनीश दुबे इससे पहले भी नगर विकास, लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के अलावा अन्य अति महत्वपूर्ण विभागों में प्रमुख सचिव और सचिव स्तर पर कार्य कर चुके हैं.

प्रमुख सचिव स्तर पर भी लंबे समय तक कार्यरत रहे हैं. उन्होंने अपनी नई जिम्मेदारी के बाद अधिकारियों को राजस्व विभागों के कामों को प्रोफेशनली निस्तारित करने के लिए कहा.

उन्होंने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण विभाग है और राजस्व के मामलों से लेकर भविष्य में कभी-कभी बहुत गंभीर संकट खड़े हो जाते हैं. किसी भी अवसर पर गलती की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : अकबरनगर में अवैध निर्माणों पर चार दिन तक नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट ने दी मोहलत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष हेमंत राव 29 फरवरी को सेवानिवृत हो गए. राज्य सरकार ने अब इस पद की जिम्मेदारी सीनियर आईएएस अधिकारी रजनीश दुबे को सौंपी है. नए अध्यक्ष रजनीश दुबे कार्यभार संभाल लिया है. गुरुवार को उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की.

डॉ. रजनीश ने अधिकारियों को राजस्व विभाग संबंधित नीतियों की फाइलों को तत्काल निस्तारित करने के लिए कहा. इसके अलावा लंबित वादों के जल्द निस्तारण करने की बात कही है.

राजस्व परिषद चेयरमैन के हेमंत राव गुरुवार को रिटायर हुए. प्रमुख सचिव राजस्व सुधीर गर्ग भी रिटायर हो गए. इसी के साथ DG सिविल डिफेंस UP IPS मुकुल गोयल (1987) भी रिटायर हो गए.

राजस्व विभाग अध्यक्ष पद उत्तर प्रदेश में मुख्य सचिव और कृषि उत्पादन आयुक्त के समान सबसे ऊंची पोस्ट मानी जाती है. राजस्व विभाग का अध्यक्ष भविष्य में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की कुर्सी का प्रबल दावेदार होता है.

माना जाता है कि लोकसभा चुनाव के बाद वर्तमान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र रिटायर हो जाएंगे. ऐसे में डॉक्टर रजनीश दुबे के लिए यह बहुत अच्छा मौका होगा. डॉ. रजनीश दुबे इससे पहले भी नगर विकास, लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के अलावा अन्य अति महत्वपूर्ण विभागों में प्रमुख सचिव और सचिव स्तर पर कार्य कर चुके हैं.

प्रमुख सचिव स्तर पर भी लंबे समय तक कार्यरत रहे हैं. उन्होंने अपनी नई जिम्मेदारी के बाद अधिकारियों को राजस्व विभागों के कामों को प्रोफेशनली निस्तारित करने के लिए कहा.

उन्होंने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण विभाग है और राजस्व के मामलों से लेकर भविष्य में कभी-कभी बहुत गंभीर संकट खड़े हो जाते हैं. किसी भी अवसर पर गलती की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : अकबरनगर में अवैध निर्माणों पर चार दिन तक नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट ने दी मोहलत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.