ETV Bharat / state

आखिरकार डॉ बीएस जोधा बन गए एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल

डॉ बीएस जोधा को एसएन मेडिकल कॉलेज का नया प्रिंसिपल बनाया गया है.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

डॉ बीएस जोधा बने प्रिंसिपल
डॉ बीएस जोधा बने प्रिंसिपल (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर : करीब 50 दिन के अंतराल के बाद चिकित्सा शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग ने एक बार फिर आदेश जारी कर वरिष्ठ आचार्य प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग डॉ बीएस जोधा को डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज जोधपुर का प्राचार्य नियुक्त कर दिया है. खास बात यह है कि इस बार संयुक्त शासन सचिव जगदीश सिंह मोंगा द्वारा जारी आदेश में डॉ बी एस जोधा को तीन वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक नियुक्त किया गया है.

इससे पहले 20 अगस्त को डॉ बी एस जोधा को प्रिंसिपल बनाया गया था, लेकिन 30 अगस्त को ही विभाग ने एक आदेश जारी कर डॉ जोधा की जगह डॉ भारती सारस्वत को प्रिंसिपल बना दिया. इस आदेश से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर आए थे. डॉ सारस्वत उनसे मिली थीं. जब डॉ जोधा को हटाकर डॉ सारस्वत को प्राचार्य बनाने के आदेश हुए तो इसकी चर्चा मेडकिल कॉलेज से ज्यादा राजनीतिक गलियारों में हुई, क्योंकि डॉ जोधा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बहनोई हैं.

इसे भी पढ़ें- SN Medical College of Jodhpur: मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट और टीचर लेंगे एक दूसरे की 'हाजरी'

मेडिकल कॉलेज छात्र से प्रिंसिपल का सफर : डॉ बी एस जोधा ने 2005 में जोधपुर मेडिकल कॉलेज के गायनी विभाग में सहायक आचार्य का पद ग्रहण किया था. इसके बाद वे 2011 में सह आचार्य, 2015 में आचार्य और 2019 में वरिष्ठ आचार्य बने. डॉ बी एस जोधा ने एमबीबीएस और एमएस भी एसएन जोधपुर मेडिकल कॉलेज से ही किया था. डॉ जोधा को लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में महारथ हासिल है. इनके कई शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय जनरल में छप चुके हैं.

जोधपुर : करीब 50 दिन के अंतराल के बाद चिकित्सा शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग ने एक बार फिर आदेश जारी कर वरिष्ठ आचार्य प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग डॉ बीएस जोधा को डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज जोधपुर का प्राचार्य नियुक्त कर दिया है. खास बात यह है कि इस बार संयुक्त शासन सचिव जगदीश सिंह मोंगा द्वारा जारी आदेश में डॉ बी एस जोधा को तीन वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक नियुक्त किया गया है.

इससे पहले 20 अगस्त को डॉ बी एस जोधा को प्रिंसिपल बनाया गया था, लेकिन 30 अगस्त को ही विभाग ने एक आदेश जारी कर डॉ जोधा की जगह डॉ भारती सारस्वत को प्रिंसिपल बना दिया. इस आदेश से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर आए थे. डॉ सारस्वत उनसे मिली थीं. जब डॉ जोधा को हटाकर डॉ सारस्वत को प्राचार्य बनाने के आदेश हुए तो इसकी चर्चा मेडकिल कॉलेज से ज्यादा राजनीतिक गलियारों में हुई, क्योंकि डॉ जोधा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बहनोई हैं.

इसे भी पढ़ें- SN Medical College of Jodhpur: मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट और टीचर लेंगे एक दूसरे की 'हाजरी'

मेडिकल कॉलेज छात्र से प्रिंसिपल का सफर : डॉ बी एस जोधा ने 2005 में जोधपुर मेडिकल कॉलेज के गायनी विभाग में सहायक आचार्य का पद ग्रहण किया था. इसके बाद वे 2011 में सह आचार्य, 2015 में आचार्य और 2019 में वरिष्ठ आचार्य बने. डॉ बी एस जोधा ने एमबीबीएस और एमएस भी एसएन जोधपुर मेडिकल कॉलेज से ही किया था. डॉ जोधा को लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में महारथ हासिल है. इनके कई शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय जनरल में छप चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.