लखनऊ : देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का आज परिनिर्वाण दिवस है. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया. उन्होंने बीएसपी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलें. हमेशा दूसरों का उपकार करें, सभी का सहयोग करें.
1. देश के करोड़ों ग़रीबों, दलितों, आदिवासियों व अन्य पिछड़े बहुजनों आदि के सच्चे मसीहा भारतरत्न बोधिसत्व परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को, देश-विदेश में रहने वाले उनके सभी अनुयाइयों की तरफ से, आज उनके परिनिर्वाण दिवस पर शत्-शत् नमन् एवं अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित।
— Mayawati (@Mayawati) December 6, 2024
मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट : बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि देश के करोड़ों गरीबों, दलितों, आदिवासियों व अन्य पिछड़े बहुजनों के सच्चे मसीहा भारतरत्न डा. भीमराव अंबेडकर को, देश-विदेश में रहने वाले उनके सभी अनुयाइयों की तरफ से आज उनके परिनिर्वाण दिवस पर शत-शत नमन और अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित करती हूं. देश के लिए निर्मित अनुपम संविधान के जरिए भीमराव अंबेडकर शोषितों-पीड़ितों के लिए हमेशा उम्मीद की किरण हैं. वे लोगों के दिलों में बसे हैं. सरकार भी उनके संविधान पर सही से अमल करके बहुजनों का हित व कल्याण करे. इससे भारत गरीबी व बेरोजगारी-मुक्त अमन चैन, सुख, समृद्धि वाला महान देश बने.
सामाजिक परिवर्तन स्थल में श्रद्धांजलि कार्यक्रम : बता दें कि डॉ भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस आज लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता धूमधाम से मना रहे हैं. लखनऊ में भी जिला इकाई की तरफ से गोमती नगर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
पुष्पांजलि कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इसके अलावा पार्टी के अन्य पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद और पूर्व विधायकों के साथ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. बीएसपी के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि जिला इकाई की तरफ से एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
यह भी पढ़े : महापरिनिर्वाण दिवस; लखनऊ में आज कई मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, इन रास्तों से गुजरेंगे वाहन, पढ़िए डिटेल