ETV Bharat / state

दूल्हे की अगवानी से पहले जल गया दहेज और खाना, भूखी रही बारात, सरकारी अफसर बने 'फरिश्ता' - fire in mirzapur - FIRE IN MIRZAPUR

मिर्जापुर में दूल्हे के स्वागत से पहले ही दहेज और खाना जल गया. इस वजह से बारात को भूखा रहना पड़ा. प्रशासनिक अफसरों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता की.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 8:58 AM IST

Etv bharat

मिर्जापुरः दरवाजे पर बारात आने से पहले स्वागत स्थल पर आग लगने से दूल्हे के दहेज की बाइक समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया. इस हादसे में चार बकरियों की भी मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे एसडीएम समेत कई सरकारी अफसरों ने पीड़ित परिवार की मदद की. वहीं, भूखी बारात के लिए भोजन के प्रबंध का वादा भी किया.

Etv bharat
Etv bharat

मिर्जापुर ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव में शनिवार को बरातियों का खाना बन रहा था. गांव के मिठाई लाल पाल की बेटी अनीता पाल की बेटी की शादी थी. अचानक चूल्हे से निकली चिंगारी ने तेज आग पकड़ ली. जनाती कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग फैल गई. आग की चपेट में दूल्हे को देने के लिए रखी गई नई बाइक समेत लाखों का सामान जल गया. इसके साथ ही खाने का सामान भी जल गया. यही नही आग की चपेट में आने से मड़हे में रखा गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया.घर के भीतर सो रहे मिठाई लाल पाल के सात वर्षीय भांजे राहुल को गांव रहने वाले हिंमाशु सिंह ने किसी तरह से बचाया. आग बुझाने के दौरान मिठाई लाल झुलस गए उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. साथ ही आग की चपेट में आने से बगल के मड़हे में बंधी चार बकरियों की भी जलकर मौत हो गई. मिठाई लाल के भाई सुबुध लाल और छोटे पाल का रिहायशी कच्चा मकान जलकर राख हो गया. सुबुध लाल की पत्नी के जेवरात, पांच कुंतल चना,आठ कुंतल गेहूं, एक कुंतल चावल समेत गृहस्थी का सारा सामान जल गया. इसके अलावा काफी सामान जल गया.

Etv bharat
Etv bharat

सरकारी अफसरों ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ
एसडीएम लालगंज गुलाब चंद्र ,तहसीलदार आशीष पांडेय सीओ लालगंज शैलेन्द्र त्रिपाठी ने घटना के बारे में जानकारी ली. एसडीएम ने मिठाई लाल की बेटी अनिता की शादी के लिए दस हजार रूपए नगद मिठाई लाल की पत्नी सविता को त्वरित आर्थिक सहायता दी.पांच हजार रूपए तहसीलदार , ग्राम प्रधान पति पुंडरीक सिंह ने पांच हजार रुपए की मदद और बरातियों के भोजन के प्रबंध का आश्वासन दिया. वहीं मौके पर पहुंचे बीडीओ डॉ राजीव शर्मा व पशुचिकित्साधिकारी कमलेश कुमार व ग्राम प्रधान महुगढ़ ने भी पांच हजार रुपए की सहायता दी. एसडीएम गुलाब चंद्र ने पीड़ित को हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. एसडीएम ने बीडीओ डॉ. राजीव शर्मा से शादी की तैयारियों के प्रबंध का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ेंः यूपी बोर्ड परीक्षा में बेटियों ने बढ़ाया मान, जानिए टॉप 10 में शामिल छात्राओं ने कैसे की तैयारी?

ये भी पढ़ेंः अयोध्या राम मंदिर में फिर शुरू हुए VIP दर्शन, ऑनलाइन और ऑफलाइन बन रहा पास

Etv bharat

मिर्जापुरः दरवाजे पर बारात आने से पहले स्वागत स्थल पर आग लगने से दूल्हे के दहेज की बाइक समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया. इस हादसे में चार बकरियों की भी मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे एसडीएम समेत कई सरकारी अफसरों ने पीड़ित परिवार की मदद की. वहीं, भूखी बारात के लिए भोजन के प्रबंध का वादा भी किया.

Etv bharat
Etv bharat

मिर्जापुर ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव में शनिवार को बरातियों का खाना बन रहा था. गांव के मिठाई लाल पाल की बेटी अनीता पाल की बेटी की शादी थी. अचानक चूल्हे से निकली चिंगारी ने तेज आग पकड़ ली. जनाती कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग फैल गई. आग की चपेट में दूल्हे को देने के लिए रखी गई नई बाइक समेत लाखों का सामान जल गया. इसके साथ ही खाने का सामान भी जल गया. यही नही आग की चपेट में आने से मड़हे में रखा गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया.घर के भीतर सो रहे मिठाई लाल पाल के सात वर्षीय भांजे राहुल को गांव रहने वाले हिंमाशु सिंह ने किसी तरह से बचाया. आग बुझाने के दौरान मिठाई लाल झुलस गए उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. साथ ही आग की चपेट में आने से बगल के मड़हे में बंधी चार बकरियों की भी जलकर मौत हो गई. मिठाई लाल के भाई सुबुध लाल और छोटे पाल का रिहायशी कच्चा मकान जलकर राख हो गया. सुबुध लाल की पत्नी के जेवरात, पांच कुंतल चना,आठ कुंतल गेहूं, एक कुंतल चावल समेत गृहस्थी का सारा सामान जल गया. इसके अलावा काफी सामान जल गया.

Etv bharat
Etv bharat

सरकारी अफसरों ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ
एसडीएम लालगंज गुलाब चंद्र ,तहसीलदार आशीष पांडेय सीओ लालगंज शैलेन्द्र त्रिपाठी ने घटना के बारे में जानकारी ली. एसडीएम ने मिठाई लाल की बेटी अनिता की शादी के लिए दस हजार रूपए नगद मिठाई लाल की पत्नी सविता को त्वरित आर्थिक सहायता दी.पांच हजार रूपए तहसीलदार , ग्राम प्रधान पति पुंडरीक सिंह ने पांच हजार रुपए की मदद और बरातियों के भोजन के प्रबंध का आश्वासन दिया. वहीं मौके पर पहुंचे बीडीओ डॉ राजीव शर्मा व पशुचिकित्साधिकारी कमलेश कुमार व ग्राम प्रधान महुगढ़ ने भी पांच हजार रुपए की सहायता दी. एसडीएम गुलाब चंद्र ने पीड़ित को हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. एसडीएम ने बीडीओ डॉ. राजीव शर्मा से शादी की तैयारियों के प्रबंध का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ेंः यूपी बोर्ड परीक्षा में बेटियों ने बढ़ाया मान, जानिए टॉप 10 में शामिल छात्राओं ने कैसे की तैयारी?

ये भी पढ़ेंः अयोध्या राम मंदिर में फिर शुरू हुए VIP दर्शन, ऑनलाइन और ऑफलाइन बन रहा पास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.