रोहतक: भैणी चंद्रपाल गांव रोहतक में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन अवैध पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं. रोहतक पुलिस के मुताबिक मृतक के बड़े भाई और उसके दो बेटों को झज्जर के ढाकला गांव से गिरफ्तार किया है. तीनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
भाई की हत्या का आरोपी भाई गिरफ्तार: गौरतलब है कि 4 मार्च की रात को भैणी चंद्रपाल गांव में 52 वर्षीय रूप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. महम पुलिस स्टेशन में मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने रूप सिंह के बड़े भाई अजमेर और उसके दो बेटों मोहित व रसूक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया. आरोपियों ने ये हत्या जमीन विवाद के चलते की थी.
जमीन विवाद के चलते की थी हत्या: इस विवाद में पहले भी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हो चुकी थी. हत्या के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए थे. जिन्हें पुलिस ने झज्जर से गिरफ्तार किया है. पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर रूप सिंह रात के समय पत्नी अनीता के साथ घर पर मौजूद था. तभी बड़ा भाई अजमेर और उसके बेटे मोहित व रसूक घर का दरवाजा खोलकर अंदर आ गए. जमीन को लेकर चारों के बीच कहासुनी हुई.
झज्जर से गिरफ्तार आरोपी: इसके बाद उन तीनों ने रूप सिंह को जान से मारने धमकी दी. इससे पहले कि वो कुछ समझ पाता, उन तीनों ने पिस्तौल से फायरिंग कर दी. जिससे रूप सिंह की छाती में गोली लगी. पत्नी अनीता ने बीच बचाव किया, तो उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इसके बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए. गंभीर हालत में रूप सिंह को महम अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अवैध पिस्तौल और कारतूस बरामद: मृतक की पत्नी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रूप सिंह 3 भाइयों में सबसे छोटा था. रोहतक पुलिस की विशेष जांच टीम को इस हत्याकांड की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि हत्या के बाद तीनों आरोपी चरखी दादरी होते हुए राजस्थान के झुंझुनू चले गए थे. फिर झज्जर के ढाकला गांव में जाकर छिप गए थे.
पुलिस टीम ने अजमेर, मोहित व रसूक को ढाकला से ही गिरफ्तार किया है. जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से जो हथियार बरामद हुए हैं. वो बिहार के मुंगेर से खरीदे गए थे. आरोपियों के पास से ट्रैक्टर-ट्रॉली भी बरामद हुई है.